नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद होने के बाद एक पक्ष ने पड़ोसी के घर में घुसकर पिता-पुत्रों पर हमला कर दिया. मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ छह माह बाद सेक्टर-24 थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में सेक्टर-33 निवासी प्रबुद्ध घोष ने बताया कि पड़ोस के गोपाल जोशी के पास एक रोडवीलर प्रजाति का कुत्ता है. गोपाल अपने पालतू कुत्ते को अक्सर कॉलोनी के दूसरे कुत्तों पर हमला करने के लिए छोड़ देता है. उसने अपने कुत्ते को किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया है. और जो भी उसके कुत्ते के इस व्यवहार का विरोध करता है, गोपाल उसके साथ गाली गलौज करता है.
बीते 23 दिसंबर 2023 को जब शिकायतकर्ता ने गोपाल जोशी से ऐसा करने से मना किया तो उसने डंडे से मारने की धमकी दी और अपने कुत्ते को खुला छोड़ दिया. जिसके बाद गोपाल जोशी का कुत्ता सड़क के अन्य कुत्तों पर हमला करने लगा. गेट खुला होने के कारण आवारा कुत्ते शिकायतकर्ता के घर में घुस आए. यहां भी गोपाल का रोडवीलर प्रजाति का कुत्ता पीछे-पीछे आ गया और अन्य कुत्तों पर हमला करना जारी रखा. शिकायतकर्ता ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो गोपाल जोशी ने गाली-गलौज करते हुए पीठ पर डंडा मारा.
यही नहीं आरोपी गोपाल जोशी ने अपने परिवार के अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया और मारपीट करते हुए शिकायतकर्ता को नाली में गिरा दिया. पीड़ित का यह भी कहना है कि घटना की वीडियो उसकी पत्नी ने बनाई है. गोपाल सहित अन्य ने बीच-बचाव में आए शिकायतकर्ता के पुत्रों के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें : वेस्ट दिल्ली में कुत्ते को खाना देने पर विवाद, पड़ोसियों ने डॉग लवर मां-बेटी को पीटा
न्यायालय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज
कोर्ट के आदेश पर गोपाल जोशी, उनके भाई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित का कहना है कि उसने पूर्व में मामले की शिकायत स्थानीय थाने की पुलिस से की थी, पर कोई सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली. जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें : हैदराबाद में पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा, युवक की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो