फतेहपुर : फतेहपुर में शादीशुदा सिपाही ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे अश्लील बातचीत का वीडियो बना लिया. इसके बाद उसके शादीशुदा होने की बात पता चली तो परिजनों ने नाराजगी जताई. इस पर आरोपी सिपाही ने युवती के संबंधियों का वाट्सअप ग्रुप बनाकर अश्लील वीडियो डाल दिए. युवती के भाई ने किसी तरह गुजारिश करके ये वीडियो डिलीट करा दिए, लेकिन सिपाही अब भी 16 वीडियो होने का दावा करके सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस बाबत युवती के भाई की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है.
साइबर क्राइम थाने में दी गई तहरीर के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती के भाई का आरोप है कि बलिया में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार को कहीं से उसकी बहन का फोन नंबर मिल गया था. इसके बाद सिपाही बातचीत करने लगा और शादी का झांसा दिया. इस दौरान आरोपी ने बहन से कुछ अश्लील बातें भी कीं और धोखे से वीडियो रिकार्डिंग कर ली. बाद में पता चला कि सिपाही प्रदीप कुमार शादीशुदा है और उसकी पत्नी की बीते 30 जुलाई को मृत्यु हो गई थी. इस पर परिजनों ने उसे फटकार लगाई. इससे नाराज सिपाही ने एक ग्रुप बनाकर रिश्तेदारों और कुछ ग्रामीणों को जोड़कर युवती के अश्लील वीडियो व फोटो डाल दिए. किसी तरह मान मनौव्वल के बाद सिपाही ने 20 मिनट बाद फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए.
युवती के भाई के मुताबिक सिपाही प्रदीप अब धमकी दे रहा है कि उसके पास बहन के 16 अश्लील वीडियो हैं. अगर कोई कार्रवाई की तो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर देगा. युवती के भाई की शिकायत के आधार पर एसपी धवल जायसवाल ने सिपाही प्रदीप कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.