फतेहपुर : औंग थाना क्षेत्र के डुंडरा गांव में खेत की मेड़ की खोदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है. यह मूर्ति कौतूहल का विषय बनी हुई है. मूर्ति को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग पहुंच रहे हैं. फिलहाल मूर्ति को पास के गौरी शंकर मंदिर में रखा गया है. फिलवक्त मंदिर काफी जीर्णशीर्ण हालत में है.
डुंडरा गांव में सरला सिंह के खेत के पास करीब तीन सौ वर्ष पुराना गौरी शंकर मंदिर है. मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्र की नवमी को भव्य मेला लगता है. मंदिर का निर्माण मुंबई में रहने वाले एक सेठ ने कराया था जो गांव के ही रहने वाले थे. मान्यता है कि मंदिर के पास वाले कुएं के पानी से बच्चों को नहलाने से सूखा रोग ठीक हो जाता है.
बताया गया कि गांव की सरला सिंह सोमवार को मंदिर से जुड़े खेत की मेड़ रखने के लिए ट्रैक्टर से खोदाई करा रही थीं. खोदाई के दौरान खेत की मेड़ से मूर्ति निकल आई. मूर्ति निकलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई गांवों के ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्राम प्रधान गोरे लाल प्रजापति भी मौके पर पहुंचे. प्रधान ने बताया कि मूर्ति भगवान विष्णु की है. लोगों में चर्चा है कि पत्थर और कलाकृति से मूर्ति 11वीं व 12वीं शताब्दी का अनुमान लग रहा है. उस वक्त चंदेल राजाओं का प्रभाव दिख रहा है. उस काल में फतेहपुर जिले में काफी मंदिर बने थे. औंग थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मूर्ति मिलने की जानकारी नहीं है. वहीं एसडीम ने अर्चना अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल मूर्ति निकलने की जानकारी नहीं है. लेखपाल से रिपोर्ट मांगी जाएगी.
यह भी पढ़ें : फतेहपुर में कक्षा 9 की छात्रा को नलकूप में बंधक बनाकर युवक ने किया रेप - up news