फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया इलाके में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही अपनी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. महिला की बेटी संदीप नाम के व्यक्ति से प्रेम करती है, जब महिला ने संदीप के साथ बेटी को देखा तो इसका विरोध किया. जिसके चलते दोनों आग बबूला हो गए और महिला को मौत के घाट उतार दिया.
फतेहाबाद महिला मर्डर केस में बड़ा खुलासा: फतेहाबाद के रतिया इलाके के गांव ढाणी शेरगढ़ में 26 फरवरी को घर के पास खून से लथपथ मिली महिला की लाश मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में महिला की बेटी और उसके प्रेमी संदीप ने मिलकर ही महिला का कत्ल किया था. फिलहाल दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है. गुरुवार, 29 फरवरी को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें हिसार जेल भेज दिया गया है.
वारदात के बाद नींद की गोली खाकर सो गई थी बेटी: रतिया के थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी और संदीप नाम के युवक को आपस में मिलते हुए देख लिया था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो संदीप ने तैश में आकर ईंट से उसपर पर वार कर दिया. उसके बाद उसकी बेटी ने चुन्नी से अपनी मां का गला घोट दिया, जिसके चलते महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. किसी को शक न हो इसको लेकर महिला की बेटी ने 2 नींद की गोली लेकर सो गई. सुबह उठी तो उसने शोर मचाया और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी.
2 बच्चों का पिता है आरोपी: रतिया के थाना प्रभारी जय सिंह ने कहा है "शुरुआत में महिला के मायके वालों ने रानी देवी के पति पर हत्या के आरोप लगाए थे. लेकिन, जब पुलिस ने जांच की और मृत महिला की बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. फिलहाल दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को हिसार जेल भेज दिया गया है. पकड़ा गया आरोपी संदीप 2 बच्चों का पिता है. इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है."
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में महिला की हत्या, घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पति पर आरोप
ये भी पढ़ें: पानीपत एनएफएल नाके के पास दो शव मिलने से हड़कंप, एक की नहीं हुई पहचान