फतेहाबाद: जिले में सिंगल धर्म कांटा के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तोर पर देखने को मिल रहा है कि संचालक का दोस्त उसके सिर के पीछे गोली मारता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मृतक के दोस्त गुरु नानकपुरा मोहल्ला निवासी पलविंदर उर्फ पम्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक के भांजे संदीप गोयल ने शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.
भांजे ने दर्ज कराई शिकायत: फतेहाबाद में शनिवार शाम सिरसा रोड पर धर्म कांटे पर गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में मृतक के भांजे ने देर रात पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखने को मिल रहा है कि आरोपी पलविंदर और मृतक साथ बैठे हैं. पलविंदर ने मनोज के सिर के पीछे से गोली चला दी. पुलिस को दी शिकायत में संदीप गोयल ने बताया कि वह अनाज मंडी में मिठाई की दुकान करता है. उसके मामा मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे. शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तो शिवनगर निवासी निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है.वह निशांत को लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां पता चला कि उसके मामा को मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपी हिरासत में: इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए तो वहां पर कमरे में खून बिखरा हुआ था. इसके बाद दोनों ने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की. उसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन चार लोग खड़े हैं. पलविंदर उर्फ पम्मा ने पीछे से उसके मामा के सिर पर गोली मारी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब इस गैंगस्टर का खौफ, शादी समारोह में 2 लोगों को मारी गोली, एक की मौत