फतेहाबाद: अयाल्की गांव के पास पुलिस ने शराब और बीयर से भरे कंटेनर को काबू किया. फतेहाबाद पुलिस के मुताबिक कंटेनर से अवैध शराब और बीयर की 950 पेटी बरामद हुई हैं. जिसमें 7920 बोतल अंग्रेजी शराब, 6000 पव्वे और 3360 बीयर कैन मिली. सभी बोतलों के ऊपर से बैच नंबर मिटाए गए थे. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दिनेश मांझू निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है.
फतेहाबाद पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा: फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शराब का कंटेनर भरकर गुजरात ले जा रहा था. बताया गया है कि पंजाब से ये शराब गुजरात जा रही थी. जहां पर इसे मोटे दामों में बेचा जाना था. पकड़ी गई शराब की बोतलों पर बैच नंबर मिटाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान निवासी दीपक मांझू के खिलाफ धारा 420 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अयाल्की गांव के पास अवैध शराब से भरा कंटेनर पंजाब से गुजरात आएगा. सूचना पर नाकेबंदी की गई थी. फतेहाबाद की ओर आ रहे कंटेनर को रुकवा पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें 950 पेटी अवैध शराब और बीयर बरामद हुई. शराब की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. कंटेनर को राजस्थान निवासी दीपक मांझू खुद चला रहा था. पुलिस ने दीपक मांझू को गिरफ्तार कर उस पर केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जींद में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन हत्यारे