ETV Bharat / state

पटरियों को धूल चटाती सिर्फ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ती हैं 160 Kmph स्पीड, रुट और किराया - Fastest Vande Bharat Express India - FASTEST VANDE BHARAT EXPRESS INDIA

देश में दर्जनों वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं मगर क्या वाकई वो सभी रफ्तार की बादशाह हैं? ऐसा कत्तई नहीं है. फिलहाल सिर्फ 2 वंदे भारत ट्रेनें और सिर्फ 2 डेस्टिनेशन के लिए ही 160 KMPH की स्पीड से पटरियों पर ऑपरेट होती हैं. जब ये गुजरती हैं तो पीछे सिर्फ धूल छोड़ जाती हैं. इस आर्टिकल में जानें देश की इन दो ट्रेनों के रूट और एंड टू एंड किराया.

Which Vande Bharat Speed 160 KMPH
दो वंदे भारत 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती हैं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:15 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 8:38 AM IST

Which Vande Bharat Train's Speed is 160 kmph सरकार देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाती जा रही है. वंदे भारत की खासियत है उसकी स्पीड. जो कम वक्त में यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देती है. आज हम बात करेंगे देश की दो सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की. यह ट्रेनें 160 की गति से चलती हैं. मानों ऐसा लगता है जैसे हवा में उड़ रही हैं. यह ट्रेनें हैं नई दिल्ली और रानी कमलापति वंदे भारत और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत. मध्यप्रदेश के कोटे की ये दो वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे है.

सभी वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार एक सी नहीं

सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है कि हम इन दो वंदे भारत एक्सप्रेस को ही सबसे तेज क्यों कह रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश के विभिन्न राज्यों में जो रेल ट्रैक्स हैं वे एक जैसे बिलकुल भी नहीं हैं. बहुत कम रेल ट्रैक्स ऐसे हैं जहां वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पूरी गति से चलती है. इन्हीं में से दो ट्रेनें हैं नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस. इन्हें ऐसा रूट मिला हुआ है, जहां से ये हवा से बातें करती हैं.

हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

मध्यप्रदेश को रफ्तार का बादशाह बनाती इन दो ट्रेनों में से पहली है हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस. हाल ही में शुरू हुई ये ट्रेन अपनी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है. सुबह 6 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली 22470 वंदे भारत दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंच जाती है. आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ व छतरपुर होते हुए इसे खजुराहो पहुंचने में महज 8 घंटे 20 मिनट लगते हैं. इसके एसी चेयर कार का किराया 1665 रु और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3055 रु है.

नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस

बात करें एमपी को रफ्तार देने वाली दूसरी वंदे भारत की तो नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम आता है. 20172 नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, दोपहर 2.40 पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से निकलती है और आगरा, ग्वालियर, झांसी होते हुए रात 10 बजकर 16 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है. इस रूट पर अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पर चलते हुए यह ट्रेन 7 घंटे 36 मिनट में दिल्ली से भोपाल पहुंच जाती है. इसका एसी चेयर कार का किराया 1665 रु व एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3120 रु है.

Also Read:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट हुआ तय? किस शहर से कहां तक का कितना होगा किराया जानें - Vande Bharat Sleeper Train Update

वंदे भारत एक्सप्रेस मांगती है पानी जब दनदनाते निकलती हैं ये ट्रेनें, फास्टेस्ट ट्रेनों का जखीरा है यहां

शुरू हो रहा वंदे मेट्रो का ट्रायल, मध्यप्रदेश के इन 3 शहरों को सौगात, ट्रेन तैयार शेड्यूल का इंतजार

बाकी रूट्स पर घटी वंदे भारत की रफ्तार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की इन ट्रेनों को छोड़कर देश के बाकी रूट्स पर चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई है. दरअसल, देश के सभी ट्रैक्स 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने लायक नहीं हैं. सभी ट्रैक्स को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है, इसी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें फिलहाल अपनी फुल स्पीड पर नहीं दौड़ रही हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के ये दो रेल रूट इस गति से चलने लायक पहले से ही बने हुए हैं. यही वजह है कि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ शताब्दी और राजधानी भी रफ्तार से बातें करती हैं.

Which Vande Bharat Train's Speed is 160 kmph सरकार देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाती जा रही है. वंदे भारत की खासियत है उसकी स्पीड. जो कम वक्त में यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देती है. आज हम बात करेंगे देश की दो सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की. यह ट्रेनें 160 की गति से चलती हैं. मानों ऐसा लगता है जैसे हवा में उड़ रही हैं. यह ट्रेनें हैं नई दिल्ली और रानी कमलापति वंदे भारत और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत. मध्यप्रदेश के कोटे की ये दो वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे है.

सभी वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार एक सी नहीं

सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है कि हम इन दो वंदे भारत एक्सप्रेस को ही सबसे तेज क्यों कह रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश के विभिन्न राज्यों में जो रेल ट्रैक्स हैं वे एक जैसे बिलकुल भी नहीं हैं. बहुत कम रेल ट्रैक्स ऐसे हैं जहां वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पूरी गति से चलती है. इन्हीं में से दो ट्रेनें हैं नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत और हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस. इन्हें ऐसा रूट मिला हुआ है, जहां से ये हवा से बातें करती हैं.

हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

मध्यप्रदेश को रफ्तार का बादशाह बनाती इन दो ट्रेनों में से पहली है हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस. हाल ही में शुरू हुई ये ट्रेन अपनी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है. सुबह 6 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली 22470 वंदे भारत दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंच जाती है. आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ व छतरपुर होते हुए इसे खजुराहो पहुंचने में महज 8 घंटे 20 मिनट लगते हैं. इसके एसी चेयर कार का किराया 1665 रु और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3055 रु है.

नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस

बात करें एमपी को रफ्तार देने वाली दूसरी वंदे भारत की तो नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम आता है. 20172 नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, दोपहर 2.40 पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से निकलती है और आगरा, ग्वालियर, झांसी होते हुए रात 10 बजकर 16 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है. इस रूट पर अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पर चलते हुए यह ट्रेन 7 घंटे 36 मिनट में दिल्ली से भोपाल पहुंच जाती है. इसका एसी चेयर कार का किराया 1665 रु व एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3120 रु है.

Also Read:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट हुआ तय? किस शहर से कहां तक का कितना होगा किराया जानें - Vande Bharat Sleeper Train Update

वंदे भारत एक्सप्रेस मांगती है पानी जब दनदनाते निकलती हैं ये ट्रेनें, फास्टेस्ट ट्रेनों का जखीरा है यहां

शुरू हो रहा वंदे मेट्रो का ट्रायल, मध्यप्रदेश के इन 3 शहरों को सौगात, ट्रेन तैयार शेड्यूल का इंतजार

बाकी रूट्स पर घटी वंदे भारत की रफ्तार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की इन ट्रेनों को छोड़कर देश के बाकी रूट्स पर चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई है. दरअसल, देश के सभी ट्रैक्स 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने लायक नहीं हैं. सभी ट्रैक्स को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है, इसी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें फिलहाल अपनी फुल स्पीड पर नहीं दौड़ रही हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के ये दो रेल रूट इस गति से चलने लायक पहले से ही बने हुए हैं. यही वजह है कि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ शताब्दी और राजधानी भी रफ्तार से बातें करती हैं.

Last Updated : Jun 28, 2024, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.