फर्रुखाबाद : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो युवतियों की मौत के मामले में पुलिस ने एक युवती के पिता की मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर के अनुसार पिता ने गांव के ही दो युवकों को मौत के जिम्मेदार बताया है. पुलिस मामले की गंभीरता जांच करने और कई बिंदुओं की तफ्तीश की बात कह रही है.
बता दें, कायमगंज क्षेत्र के एक गांव में 27 अगस्त की सुबह दो युवतियों के शव एक ही दुपट्टे से बंधे पेड़ से लटके मिले थे. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जानकारी के अनुसार युवतियां गांव में मंदिर पर आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने गई थीं. कार्यक्रम रात लगभग एक बजे समाप्त हुआ था. मोहल्ले और अन्य लोग वापस आए, लेकिन दोनों युवतियों वापस नहीं आई. इस पर परिजनों ने दोनों की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कुछ महिलाओं ने युवतियों के शव बाग में पेड़ से लटके देख परिजनों को सूचनी दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या का मामला मानकर कार्रवाई की थी.
इस मामले में अब एक युवती के पिता ने गांव के दो युवकों दीपक पुत्र शिवदयाल और पवन पुत्र सेकूलाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस का तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार दोनों प्रताड़ित करते थे. युवक पुत्री से फोन पर बात करते थे. युवती के पास मिले मोबाइल का सिम दीपक के नाम है. इसी सिम से दीपक और पवन से दोनों लड़कियों की बात होती थी. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : महिला के भेष में आये हमलावर ने बीआरसी पर शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Murder of young women