ETV Bharat / state

सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद आरोपियों ने ऑनलाइन रुपये डलवाए, कैश देने के बहाने जनसेवा केंद्र संचालक को उतारा मौत के घाट - dead body of disabled youth - DEAD BODY OF DISABLED YOUTH

फर्रुखाबाद जिले के शमसावाद थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र संचालक दिव्यांग युवक (murder of disabled youth) का शव मक्का के खेत में बोरे में बंद मिला था. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 8:14 PM IST

जानकारी देते एसपी विकास कुमार (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिव्यांग जन सेवा केंद्र संचालक की हत्या में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन सभागार में जिले के एसपी ने घटना का खुलासा किया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि ग्राम सुतहड़ी थाना शमसाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि अजरुद्दीन (25) विकलांग हैं, जनसेवा केंद्र चलाता है. उसका शव प्लास्टिक के बोरे में अद्द्पुर जाने वाले रास्ते पर मक्के के खेत में मिला था. इसके साथ ही उसका रिक्शा हजियापुर के पास मिला. इसके बाद अजरुद्दीन के पिता अक्षर अली पुत्र बाबूखां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना शमसाबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना के बाद मंगलवार को अभियुक्त राहुल गंगवार व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद आरोपियों ने 2,95,000 रुपए ऑनलाइन डलवाकर जनसेवा केंद्र संचालक को मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद थाना पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पेट्रोल पंप मैनेजर राहुल गंगवार और एक बाल अपचारी के वारदात में शामिल होने की बात सामने आई. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आईपीएल सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद प्लान बनाकर वारदात अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अजरुद्दीन का लैपटॉप, फोन, हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद की.

यह भी पढ़ें : दिव्यांग जन सेवा केंद्र संचालक की हत्या, बोरे में बांधकर खेत में फेंका शव - Farrukhabad Murder

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस वे के किनारे एक महिला और मासूम बच्ची के शव मिले, हत्या की आशंका - Murder In Unnao

जानकारी देते एसपी विकास कुमार (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दिव्यांग जन सेवा केंद्र संचालक की हत्या में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन सभागार में जिले के एसपी ने घटना का खुलासा किया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि ग्राम सुतहड़ी थाना शमसाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि अजरुद्दीन (25) विकलांग हैं, जनसेवा केंद्र चलाता है. उसका शव प्लास्टिक के बोरे में अद्द्पुर जाने वाले रास्ते पर मक्के के खेत में मिला था. इसके साथ ही उसका रिक्शा हजियापुर के पास मिला. इसके बाद अजरुद्दीन के पिता अक्षर अली पुत्र बाबूखां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना शमसाबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया. विवेचना के बाद मंगलवार को अभियुक्त राहुल गंगवार व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद आरोपियों ने 2,95,000 रुपए ऑनलाइन डलवाकर जनसेवा केंद्र संचालक को मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद थाना पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पेट्रोल पंप मैनेजर राहुल गंगवार और एक बाल अपचारी के वारदात में शामिल होने की बात सामने आई. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आईपीएल सट्टेबाजी में रुपये हारने के बाद प्लान बनाकर वारदात अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अजरुद्दीन का लैपटॉप, फोन, हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद की.

यह भी पढ़ें : दिव्यांग जन सेवा केंद्र संचालक की हत्या, बोरे में बांधकर खेत में फेंका शव - Farrukhabad Murder

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस वे के किनारे एक महिला और मासूम बच्ची के शव मिले, हत्या की आशंका - Murder In Unnao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.