अंबाला: दिल्ली कूच को लेकर किसार और हरियाणा सरकार आमने-सामने हैं. अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक रखा है तो दूसरी तरफ किसान भी दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. हलांकि अभी किसानों ने दिल्ली जाने की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया है. कल यानि मंगलवार को भी किसान फिलहाल दिल्ली कूच नहीं करेंगे.
सोमवार को किसान नेता खनौरी बॉर्डर जाएंगे और किसान नेता डल्लेवाल का हाल जानने के बाद की मीटिंग की जायेगी. उसके बाद ही दिल्ली कूच का कार्यक्रम तय किया जायेगा. इस संबंध में शम्भू बॉर्डर पर किसानों की बैठक हुई. लेकिन ये साफ हो गया है कि किसानों ने 10 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का निर्णय नहीं लिया है.
फिलहाल किसान कल दिल्ली कूच नही करेंगे और सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे. किसानों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों का तरीका सही नहीं है. इस पलटवार करते हुए किसानों ने कहा उन्होंने पहले कहा ट्रैक्टर से किसान ना जाएं फिर अनिल विज का अलग बयान आया. इनकी मंशा आगे जाने देने की नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में बॉर्डर खुलवाने को लेकर लगी याचिका रद्द होने पर किसानों ने कहा सुप्रीम कोर्ट किसानों के साथ है.
रविवार को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर फिर से किसानों ने दिल्ली कूच की नाकाम कोशिश की. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. अब किसान 10 दिसंबर को मीटिंग करेंगे उसके बाद दिल्ली कूच पर अंतिम फैसला होगा.