संभलः किसानों ने जिले के धनारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रविवार को ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में करीब आधे घंटे तक ट्रैक पर बैठकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. पुलिस के काफी समझाने के बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर किसान ट्रैक से हटे, तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हुई. वहीं, पुलिस ट्रेन रोकने से इंकार कर रही है.
किसानों के रेल रोको अभियान की जानकारी पर रविवार सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल धनारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया था. स्थानीय पुलिस के अलावा राजकीय रेलवे सुरक्षा बल की एक टुकड़ी रेलवे स्टेशन पर डटी थी. सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशन परिसर के अंतर्गत प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे, लेकिन उन्हें इस दौरान कहीं भी किसान नहीं नजर आए. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी बेफिक्र हो गए. लेकिन इसी बीच 12:15 बजे पर बरेली अलीगढ़ पैसेंजर (54354) धनारी स्टेशन पर पहुंची फिर अचानक आसपास बने घरों से किसान ट्रेन की आड़ लेकर उसके आगे ट्रैक पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर और किसान, महिलाओं के साथ नारेबाजी करने लगे.
नारेबाजी का शोर सुनकर पुलिस दौड़ी तब तक किसान ट्रैक पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की, लेकिन किसान जिद पर अड़े रहे. ट्रेन के जाने का समय निकल रहा था लेकिन किसान ट्रैक से नहीं हट रहे थे. जिस वजह से ट्रेन लेट हो गई. करीब आधे घंटे तक किसान मौके पर डटे रहे. इसके बाद गुन्नौर के एसडीएम रमेश बाबू भी मौके पर पहुंचे उन्होंने किसानों को समझाया. किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य संगठनों के आव्हान पर दिल्ली में चल रहे आंदोलन से संबंधित मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. इसके बाद ट्रैक से हटे और ट्रेन रवाना हुई.
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत ट्रेन रोकने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. धनारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का कार्यक्रम सफल रहा. उन्होंने कि अगर सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती है तो आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि किसान जिस रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. उस ट्रैक पर बबराला में अन्य दूसरी ट्रेन आने वाली थी. जिस वजह से ट्रेन कुछ देर के लिए धनारी रेलवे स्टेशन पर रुक गई थी. जैसे ही किसान यहां पहुंचे तत्काल ही वहां से उठा दिया गया था. कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो गई.