नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय के बाहर महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में भूमि का 64 परसेंट मुआवजा 10% का प्लॉट और आबादी का पूर्ण निस्तारण जैसी मुख्य मांगों को लेकर किसानों ने अपनी बात रखी. उनका कहना था कि प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कई बार बात हुई है कि आबादी की जमीन के मामले में फैसला करें, आबादी ना तोड़े लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी हर बार वादा करके मुकर जाते हैं. किसान नेताओं ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए.
किसानों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करते आए हैं, लेकिन प्राधिकरण ने आज तक उनकी मांगों को नहीं माना है. इस बार वो आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं, जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका धरना अनिश्चितकालीन चलेगा. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने अभी तक उन्हें 64 परसेंट का मुआवजा नहीं दिया है. साथ ही आबादी निस्तारण भी प्राधिकरण की तरफ से सही तरीके से नहीं किया गया है.
वहीं, उनका कहना है कि वे रोजगार की मांग को भी लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन उनके लोगों को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं मांगों को लेकर यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का काफी बड़ा बंदोबस्त लगाया गया था. किसान भी इस महापंचायत के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे. बारिश के कारण परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
अपनी तैयारी के साथ पहुंचे थे किसानः किसान यूनियन के नेताओं का कहना था कि अगर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उनकी मांगों को नहीं मानेंगे, तो गाजीपुर की तरह वह इस प्रदर्शन को अनिश्चितकाल तक चलेगा. इसकी किसान पूरी तैयारी करके यहां पहुंचे हैं. किसान नेताओं से बातचीत कर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारी किसानों को समझने में लगे हैं, उन्हें उम्मीद है कि बातचीत के जरिये जल्दी समस्या का हल निकाल दिया जाएगा और किसानों को मना लिया जाएगा. काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद किसी तरह से किसानो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. वहीं किसान नेताओ का कहना था कि निर्धारित समय मे मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना पुन: होगा.
यह भी पढ़ें- नोएडा में बंद पड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू