जींद: जींद में नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर शुक्रवार को किसानों और मजदूर संघों ने सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का काले झंडे दिखाकर विरोध-प्रदर्शन किया. अशोक तंवर नरवाना की जाट धर्मशाला में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही किसान व मजदूरों को अशोक तंवर के आने की भनक लगी, वैसे ही सभी लोग वहां पहुंचे और काले झंडे लेकर विश्वकर्मा चौक पर खड़े हो गए. कार्यक्रम से लौटते समय तंवर को उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए विरोध जताया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि तंवर का काफिला काफी तेजी से वहां से निकल गया.
'सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या': विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेता मास्टर बलबीर ने कहा कि सरकार ने पिछले चार सालों से जो सलूक उनके साथ किया है. वही सुलूक सभी नेताओं के साथ भी हर गली-मोहल्ले में होगा. वहीं, किसानों में इस बात की भी नाराजगी है कि तंवर उन्हें बिना पूछे और नजरअंदाज कर रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार का हर मंत्री और नेता डरा हुआ है. वो हमसे बात नहीं करना चाहते और न ही हमारी समस्या को जानना चाहते.
'बीजेपी ने किसानों को किया परेशान': किसानों का कहना है कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रह रही है. लोकतंत्र में हर वर्ग की आवाज सुननी चाहिए, लेकिन सरकार सबकी आवाज दबाना चाहती है. किसानों ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बरगला रही है. पहले ही दस साल के शासनकाल में भाजपा ने किसानों व मजदूरों को परेशान किया है. इसके बावजूद वह तीसरी बार फिर से सत्ता के सपने देख रही है. किसान व मजदूर विरोधी भाजपा को पूरे हरियाणा में काले झंडे दिखाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चोरों के साथ नहीं रहना चाहता था, इसलिए बीजेपी में हुआ शामिल- अशोक तंवर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों के आंदोलन से 170 ट्रेनें रद्द, ऐसा हुआ तो हो सकती है जरूरी सामानों की किल्लत