अंबाला: एक बार फिर से किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पराली जलाने को लेकर सरकार ने जो आदेश जारी किया है. किसान विरोध कर उस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर किसानों ने उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों की सरकार और प्रशासन को चेतावनी: किसानों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी किसानों का पॉल्यूशन चालान करने आया, तो अधिकारियों को बंधक बना लिया जाएगा.
पराली के लेकर दिए सरकार के आदेश से नाराज: भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान गुरमीत ने कहा कि पूरी साल किसान मेहनत करता है. वो हवा को शुद्ध करने में मदद करता है, लेकिन सरकार उसके लिए उनको कोई मुआवजा नहीं देती और पराली को लेकर किसानों पर पॉल्यूशन का चालान करने का फरमान जारी कर दिया है. जिसका किसान पूरी तरीके से विरोध करते हैं.
सरकार ने जारी किए थे आदेश: दरअसल हरियाणा सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि अगर किसी किसान ने पराली जलाई, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. आदेशों में कहा गया कि पराली जलाने पर किसान की रेड एंड्री होगी. जिस किसान के फार्म में रेड एंट्री दर्ज होगी. उस किसान की आगामी सीजन में मंडियों में एमएसपी पर फसल भी नहीं खरीदी जाएगी. अब किसान सरकार के इसी आदेश का विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि ऐसे आदेशों को पारित करने की जगह सरकार को पराली के समाधान पर जोर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण से कैसे बचें, अपनाएं ये आसान उपाय, फौलादी हो जाएंगे फेफड़े