ETV Bharat / state

अंबाला में ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसानों ने किया रेल रोको अभियान का ऐलान, जानें प्रशासन की कैसी है तैयारी - FARMERS PROTEST

किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोको अभियान का ऐलान कर दिया है. प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है.

Haryana farmers rail roko campaign
Haryana farmers rail roko campaign (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2024, 5:17 PM IST

अंबाला: किसान आंदोलन एक बार फिर उग्र होता नजर आ रहा है. हालांकि किसानों का दिल्ली कूच तो नाकामयाब हो गया. लेकिन अब किसानों ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. किसानों ने ऐलान किया है कि कल यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. हालांकि रेलवे प्रशासन के पास कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा रूट को डायवर्ट कर वाया चंडीगढ़ से किया जाएगा. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

किसानों का रेल रोको अभियान: अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से लगातार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर से किसानों द्वारा 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान तेज किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, तैयारी पूरी की गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि लोकेशन के बारे में अभी तक उन्हें नहीं बताया गया है. अभी तक हमारे पास कोई ऑफिशियल जानाकरी नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से जानकारी है, हम पहले की तरह ही डायवर्शन रूट पर गाड़ियां चलाएंगे. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

Haryana farmers rail roko campaign (Etv Bharat)

क्या है प्रशासन की तैयारी: उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल जानकारी है कि उसके अनुशासन मेन प्वाइंट जो शंभू बॉर्डर है. इसके अलावा कुछ प्वाइंट है, जो दूरी भठिंडा वाले एरिया में है. उन्होंने बताया कि जो हमारे मेन रूट है, वो अंबाला लुधियाना वाले हैं. इसमें अगर शंभू बंद होता है, तो प्रयास करेंगे कि वाया चंडीगढ़ से होकर गाड़ी चलाएं. वहीं, उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जो लोकल पुलिस और जीआरपी इसको देखती है, इसके साथ-साथ रेलवे प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: बुधवार को किसानों का 'रेल रोको' कार्यक्रम, सरवन सिंह पंधेर बोले- हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले रणबीर गंगवा, कहा- 'किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों से किसानों को रहना चाहिए सावधान'

अंबाला: किसान आंदोलन एक बार फिर उग्र होता नजर आ रहा है. हालांकि किसानों का दिल्ली कूच तो नाकामयाब हो गया. लेकिन अब किसानों ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. किसानों ने ऐलान किया है कि कल यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. हालांकि रेलवे प्रशासन के पास कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा रूट को डायवर्ट कर वाया चंडीगढ़ से किया जाएगा. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

किसानों का रेल रोको अभियान: अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से लगातार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर से किसानों द्वारा 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान तेज किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, तैयारी पूरी की गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि लोकेशन के बारे में अभी तक उन्हें नहीं बताया गया है. अभी तक हमारे पास कोई ऑफिशियल जानाकरी नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से जानकारी है, हम पहले की तरह ही डायवर्शन रूट पर गाड़ियां चलाएंगे. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

Haryana farmers rail roko campaign (Etv Bharat)

क्या है प्रशासन की तैयारी: उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल जानकारी है कि उसके अनुशासन मेन प्वाइंट जो शंभू बॉर्डर है. इसके अलावा कुछ प्वाइंट है, जो दूरी भठिंडा वाले एरिया में है. उन्होंने बताया कि जो हमारे मेन रूट है, वो अंबाला लुधियाना वाले हैं. इसमें अगर शंभू बंद होता है, तो प्रयास करेंगे कि वाया चंडीगढ़ से होकर गाड़ी चलाएं. वहीं, उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जो लोकल पुलिस और जीआरपी इसको देखती है, इसके साथ-साथ रेलवे प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए आरपीएफ भी पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: बुधवार को किसानों का 'रेल रोको' कार्यक्रम, सरवन सिंह पंधेर बोले- हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले रणबीर गंगवा, कहा- 'किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों से किसानों को रहना चाहिए सावधान'

Last Updated : Dec 17, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.