अंबाला : शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने की जिद पर अड़े पंजाब के किसानों ने आज दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है. अब सारे किसान शंभू बॉर्डर से वापस लौट गए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी है.
किसानों का दिल्ली कूच टला : किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के दिल्ली कूच टालने की जानकारी मीडिया को दी है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज के जत्थे को वापस बुलाने का फैसला ले लिया गया है. ये आंदोलन आगे भी चलता रहेगा. दिल्ली कूच करने के दौरान एक किसान को गंभीर हालत में पीजीआई भेजा गया है. 8 से 9 किसान भी जख्मी हुए हैं. हवा का रुख भी किसानों की ओर है और मौसम भी अच्छा नहीं है. ऐसे में सभी ने बैठक के बाद ये फैसला लिया है. आगे की रणनीति का जल्द खुलासा किया जाएगा.
#WATCH | Farmers' 'Dilli Chalo' march | At the Shambhu border, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, " today we have decided to withdraw the 'jatha'. the agitation will continue today. one farmer has been admitted to pgi and is in serious condition and 8-9 farmers are injured,… pic.twitter.com/YXIGIGxd53
— ANI (@ANI) December 8, 2024
फूल बरसाने के बाद आंसू गैस के गोले फेंके : हरियाणा पुलिस के फूल बरसाने पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने फूल बरसाने के दो मिनट बाद किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंके और रबर की गोलियां भी चलाई है. हमारे भोले-भाले किसानों को ट्रैप में फंसाकर ये धोखा किसानों के साथ पुलिसवालों ने किया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े किसान
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत आएंगे मोदी, "बीमा सखी योजना" का करेंगे शुभारंभ, जानिए कैसे घर बैठे धनवान बनेंगी महिलाएं
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, खून से लथपथ मिले शव, 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर