ETV Bharat / state

योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत; मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि बढ़ाई - Free Electricity Scheme

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 10:16 PM IST

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. नलकूप किसानों को फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाई दी है. ऐसे में जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं, कराया है वह करा लें.

Etv Bharat
फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ी. (Etv Bharat)

लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के लिए लाभकारी योजना को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बिजली पाने के अवसर को 15 दिन और बढ़ा दिया है. अब फ्री बिजली के लिए किसान 31 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने निजी नलकूप वाले किसानों के लिए पंजीकरण की तिथि अभी और भी आगे बढ़ाने के डिमांड की है. कहा है कि जब तक सभी किसानों का पंजीकरण न हो जाए तब तक रजिस्ट्रेशन बंद न किया जाए.

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का पत्र.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का पत्र. (Photo Credit; UP Government)
31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा लें किसानगौरतलब है कि प्रदेश सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है. इसके लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें मुफ्त बिजली की सौगात मिल रही है. जबकि जो किसान 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे और उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित होने की शंका होने लगी थी. आखिरी समय में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 15 दिन की अवधि और बढ़ाकर राहत प्रदान की गई है. अब छूटे हुए किसान 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर फ्री बिजली योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. इस बार किसान बिल्कुल भी न चूकें. 31 जुलाई तक हरहाल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. सरकार की मुफ्त बिजली योजना का भरपूर सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

13 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का लक्ष्य
मुफ्त बिजली देने की रजिस्ट्रेशन अवधि 15 दिन और बढ़ाए जाने के कदम का उपभोक्ता परिषद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा दिनों की छूट देनी चाहिए, जिससे कोई भी इस योजना से वंचित न रह जाए. किसान अन्नदाता है और उसके लिए योजना की अवधि जितनी ज्यादा होगी, उतना ही उसको इसका फायदा मिल सकेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 13 लाख के करीब किसान हैं, जिन्हें फ्री बिजली योजना की सौगात उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है. अभी तक साढ़े पांच लाख से छह लाख किसानों ने फ्री बिजली के लिए अपना पंजीकरण कराया. शेष किसान भी इस अवधि में पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की अवधि दो माह बढ़ाने की मांग, खत्म हो गई है अंतिम तिथि
इसे भी पढ़ें-यूपी के 12 लाख किसानों के लिए जरूरी खबर, मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन अब 15 जुलाई तक होंगे

लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के लिए लाभकारी योजना को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बिजली पाने के अवसर को 15 दिन और बढ़ा दिया है. अब फ्री बिजली के लिए किसान 31 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने निजी नलकूप वाले किसानों के लिए पंजीकरण की तिथि अभी और भी आगे बढ़ाने के डिमांड की है. कहा है कि जब तक सभी किसानों का पंजीकरण न हो जाए तब तक रजिस्ट्रेशन बंद न किया जाए.

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का पत्र.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का पत्र. (Photo Credit; UP Government)
31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा लें किसानगौरतलब है कि प्रदेश सरकार निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है. इसके लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है. जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें मुफ्त बिजली की सौगात मिल रही है. जबकि जो किसान 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे और उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित होने की शंका होने लगी थी. आखिरी समय में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 15 दिन की अवधि और बढ़ाकर राहत प्रदान की गई है. अब छूटे हुए किसान 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर फ्री बिजली योजना का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. इस बार किसान बिल्कुल भी न चूकें. 31 जुलाई तक हरहाल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. सरकार की मुफ्त बिजली योजना का भरपूर सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

13 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का लक्ष्य
मुफ्त बिजली देने की रजिस्ट्रेशन अवधि 15 दिन और बढ़ाए जाने के कदम का उपभोक्ता परिषद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा दिनों की छूट देनी चाहिए, जिससे कोई भी इस योजना से वंचित न रह जाए. किसान अन्नदाता है और उसके लिए योजना की अवधि जितनी ज्यादा होगी, उतना ही उसको इसका फायदा मिल सकेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 13 लाख के करीब किसान हैं, जिन्हें फ्री बिजली योजना की सौगात उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है. अभी तक साढ़े पांच लाख से छह लाख किसानों ने फ्री बिजली के लिए अपना पंजीकरण कराया. शेष किसान भी इस अवधि में पंजीकरण करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की अवधि दो माह बढ़ाने की मांग, खत्म हो गई है अंतिम तिथि
इसे भी पढ़ें-यूपी के 12 लाख किसानों के लिए जरूरी खबर, मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन अब 15 जुलाई तक होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.