प्रयागराज: पांच दिवसीय विराट किसान मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यूपी का किसान खुशहाल है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने से उत्तर प्रदेश में किसान की दशा और दिशा दोनों बदली है.
कृषि विभाग के द्वारा मिलने वाला लाभ सीधे किसानों के खाते में दिया जा रहा है. आज टोकन और लॉटरी के माध्यम से किसानों को मिलने वाले कृषि उपकरण को पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. साल में चार बार मिलने वाली किसान सम्मन निधि से किसानों की दिक्कतें दूर हुई हैं.
प्रयागराज में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय से विराट किसान मेले में किसानों को उन्नत कृषि के गुण सिखाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 7 साल की योगी सरकार में 2 लाख 35 हजार करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया गया है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसानों की सभी फसलों के लागत का दोगुना समर्थन मूल्य दिया जा रहा है.
धान बाजरा और गेहूं के समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि से किसानों को उपज का अच्छा लाभ मिला है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए की खरीद किसानों के अनाज उत्पादन की है. सरकार का प्रयास है कि सभी किसानों को उपज का अच्छा लाभ मिले.
समाजवादी पार्टी के 15 वर्ष के शासन में जितनी खरीद नहीं हुई, उससे अधिक 7 साल में हुई है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 52 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं और 25 हजार पंप जल्द लगने वाले हैं. पांच दिवस इस किसान मेले में खेती की नई नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी.
मेले में अलग-अलग राज्यों और प्रयागराज के अलग-अलग विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिससे किसानों को खेती किसानी के बारे में जानकारी मिल रही है. किसानों को मेले के माध्यम से अन्न की खेती और उसके फायदे के बारे में बताया जा रहा है. किसान मेले के शुभारंभ के अवसर पर अलग-अलग योजनाओं से लाभार्थी किसानों को चेक और कृषि यंत्र सौंपे गए.
किसान मेले के शुभारंभ से पहले कृषि मंत्री ने प्रयागराज के मऊ आइमा छाता में बने नए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि गंगा पार के 10 ब्लॉकों के किसानों को इस कृषि विज्ञान केंद्र से खेती किसानी करने में मदद मिलेगी.