ETV Bharat / state

किसानों ने चरखी दादरी में बंद कराया मोरवाला टोल, खाप पंचायतों ने भी किया समर्थन

Charkhi Dadri Farmer Protest: एमएसपी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने 16 फरवरी को बंद बुलाया. इसी को देखते हुए चरखी दादरी में भी टोल को बंद करवाया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं.

Charkhi Dadri Farmer Protest
Charkhi Dadri Farmer Protest
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 5:02 PM IST

किसानों ने चरखी दादरी में बंद कराया मोरवाला टोल.

चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान और ट्रेड यूनियनों के अलावा पंचायत खापों ने भारत बंद के दौरान दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला टोल को बंद करते हुए जाम लगा दिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर विश्वासघात के आरोप लगाये. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो दिल्ली में डेरा डालेंगे.

खाप पंचायतों ने भी किसानों का समर्थन किया है. खापों का कहना है कि अगर किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो वे भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेगी. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को टोल फ्री करने का आह्वान किया था. आज किसान संगठनों के अलावा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, राजनैतिक दलों से जुड़े नेता, खाप पंचायतों के पदाधिकारी, महिलाएं आदि दादरी जिले के दिल्ली रोड स्थित मोरवाला टोल पर पहुंचे.

Charkhi Dadri Farmer Protest
किसानों ने टोल पर धरना दिया.

किसानों की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दादरी-दिल्ली रोड जाम कर दिया. जाम स्थल पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए. धरनारत किसानों ने दिल्ली कूच करे रहे किसानों के रास्ता रोकने, रबड़ की गोलियां मारने, पानी की बौछार करने, सड़क मार्गों पर लोहे की कील बिछाने व कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर रोष जताया.

फोगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार ने कहा कि सरकार किसानों को अकेला समझने की भूल ना करे. सर्वजातीय फोगाट खाप सहित दूसरी खाप पंचायतें किसानों के साथ हैं. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, किसान जय सिंह और बिमला देवी ने संयुक्त रूप से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र किसानों की जायज मांगों को पूरा करें, अन्यथा आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

धरनारत लोगों ने कहा कि किसानों की मांग पर सभी संगठन एकजुट हैं और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जो भी आह्वान किया जाएगा उसे अमलीजामा पहनाने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया ग्रामीण भारत बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें- 4 दिन से शंभू बॉर्डर पर किसान, समर्थन में उतरे हरियाणा के अन्नदाता, आखिर कब निकलेगा समाधान?

किसानों ने चरखी दादरी में बंद कराया मोरवाला टोल.

चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान और ट्रेड यूनियनों के अलावा पंचायत खापों ने भारत बंद के दौरान दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला टोल को बंद करते हुए जाम लगा दिया. किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर विश्वासघात के आरोप लगाये. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो दिल्ली में डेरा डालेंगे.

खाप पंचायतों ने भी किसानों का समर्थन किया है. खापों का कहना है कि अगर किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो वे भी दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेगी. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को टोल फ्री करने का आह्वान किया था. आज किसान संगठनों के अलावा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, राजनैतिक दलों से जुड़े नेता, खाप पंचायतों के पदाधिकारी, महिलाएं आदि दादरी जिले के दिल्ली रोड स्थित मोरवाला टोल पर पहुंचे.

Charkhi Dadri Farmer Protest
किसानों ने टोल पर धरना दिया.

किसानों की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दादरी-दिल्ली रोड जाम कर दिया. जाम स्थल पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए. धरनारत किसानों ने दिल्ली कूच करे रहे किसानों के रास्ता रोकने, रबड़ की गोलियां मारने, पानी की बौछार करने, सड़क मार्गों पर लोहे की कील बिछाने व कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर रोष जताया.

फोगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार ने कहा कि सरकार किसानों को अकेला समझने की भूल ना करे. सर्वजातीय फोगाट खाप सहित दूसरी खाप पंचायतें किसानों के साथ हैं. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, किसान जय सिंह और बिमला देवी ने संयुक्त रूप से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र किसानों की जायज मांगों को पूरा करें, अन्यथा आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

धरनारत लोगों ने कहा कि किसानों की मांग पर सभी संगठन एकजुट हैं और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जो भी आह्वान किया जाएगा उसे अमलीजामा पहनाने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया ग्रामीण भारत बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें- 4 दिन से शंभू बॉर्डर पर किसान, समर्थन में उतरे हरियाणा के अन्नदाता, आखिर कब निकलेगा समाधान?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.