ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते कोहरे से गेहूं की फसल को फायदा, धान की फसल कटाई में लगेगा ज्यादा समय

हरियाणा में बीते तीन-चार दिनों से धुंध पड़ रही है, जिसके चलते किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

Farmers benefit from fog
Farmers benefit from fog (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में कई दिनों से लगातार धुंध पड़ रही है. धुंध का असर अब खेतों में फसलों पर भी नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि इस धुंध का फायदा कुछ फसल को होगा. लेकिन कुछ फसलों को नुकसान भी है. हालांकि इस समय जहां आसमान में धुंध लगातार पड़ने शुरू हो गई हैं जो काफी हद तक फसलों को फायदा पहुंचा रही है. वहीं, स्मॉग के नुकसान हो भी हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि धुंध के कारण जो उन्होंने गेहूं की फसल लगानी है, वो लेट हो रही है. लेकिन कुछ फसल जो इस समय लगी हुई है, उसे फायदा है.

सर्दी से किसानों को फायदा: इस बार सर्दी की शुरुआत थोड़ी देर से हुई है. जिसके चलते लोगों के गरम कपड़े भी निकल गए हैं. धुंध के कारण जहां लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, स्मॉग के कारण लोगों को नुकसान भी हो रहा है. जब तक बरसात नहीं होती, तब तक स्मॉग खत्म नहीं होगी. लेकिन खास बात ये है कि धुंध लगातार पड़ने लगी है, जिसका फायदा फसलों को हो रहा है.

Farmers benefit from fog (Etv Bharat)

स्मॉग से बढ़ रहा पॉल्यूशन: अंबाला के किसानों ने बताया कि इस धुंध का कुछ फसलों को फायदा हो रहा है. लेकिन कुछ फसलों को नुकसान भी हो रहा है. जैसे अभी गेहूं की फसल लगानी हैं, लेकिन अभी धरती नहीं सूखी तो फसल लेट हो रही है. जिसका सरसों की फसल को काफी फायदा है. किसानों का कहना है कि प्रदूषण भी बहुत बढ़ गया है. इसका दोष किसानों को देना गलत बात है. उन्होंने कहा कि गेहूं की पहले ही बुवाई हो चुकी है. जिसको धुंध में काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोलीं- 'ध्यान भटकाने वाले बयान देना छोड़ दें और अपनी हार पर मंथन करें हुड्डा'

ये भी पढ़ें: हरियाणा 8 जिले के किसानों की बल्ले-बल्ले, गेहूं बुवाई पर सरकार दे रही अनुदान राशि, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में कई दिनों से लगातार धुंध पड़ रही है. धुंध का असर अब खेतों में फसलों पर भी नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि इस धुंध का फायदा कुछ फसल को होगा. लेकिन कुछ फसलों को नुकसान भी है. हालांकि इस समय जहां आसमान में धुंध लगातार पड़ने शुरू हो गई हैं जो काफी हद तक फसलों को फायदा पहुंचा रही है. वहीं, स्मॉग के नुकसान हो भी हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि धुंध के कारण जो उन्होंने गेहूं की फसल लगानी है, वो लेट हो रही है. लेकिन कुछ फसल जो इस समय लगी हुई है, उसे फायदा है.

सर्दी से किसानों को फायदा: इस बार सर्दी की शुरुआत थोड़ी देर से हुई है. जिसके चलते लोगों के गरम कपड़े भी निकल गए हैं. धुंध के कारण जहां लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, स्मॉग के कारण लोगों को नुकसान भी हो रहा है. जब तक बरसात नहीं होती, तब तक स्मॉग खत्म नहीं होगी. लेकिन खास बात ये है कि धुंध लगातार पड़ने लगी है, जिसका फायदा फसलों को हो रहा है.

Farmers benefit from fog (Etv Bharat)

स्मॉग से बढ़ रहा पॉल्यूशन: अंबाला के किसानों ने बताया कि इस धुंध का कुछ फसलों को फायदा हो रहा है. लेकिन कुछ फसलों को नुकसान भी हो रहा है. जैसे अभी गेहूं की फसल लगानी हैं, लेकिन अभी धरती नहीं सूखी तो फसल लेट हो रही है. जिसका सरसों की फसल को काफी फायदा है. किसानों का कहना है कि प्रदूषण भी बहुत बढ़ गया है. इसका दोष किसानों को देना गलत बात है. उन्होंने कहा कि गेहूं की पहले ही बुवाई हो चुकी है. जिसको धुंध में काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोलीं- 'ध्यान भटकाने वाले बयान देना छोड़ दें और अपनी हार पर मंथन करें हुड्डा'

ये भी पढ़ें: हरियाणा 8 जिले के किसानों की बल्ले-बल्ले, गेहूं बुवाई पर सरकार दे रही अनुदान राशि, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.