ETV Bharat / state

जींद के खटकड़ टोल पर पहुंची किसान शुभकरण की अस्थियां, शुक्रवार को हिसार में किसान महापंचायत - Farmer Shubhkaran Ashes - FARMER SHUBHKARAN ASHES

Farmer Shubhkaran Ashes: किसान आंदोलन-2 के दौरान जींद के खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान शुभकरण की मौत के बाद किसान न्याय की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को शुभकरण की अस्थियां खटकड़ टोल पर पहुंची. इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की. शुक्रवार को हिसार में महापंचायत होगी.

Farmer Shubhkaran Ashes
Farmer Shubhkaran Ashes
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 21, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 9:34 PM IST

जींद: दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर 21 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच करते समय जान गंवाने वाले किसान शुभकरण की अस्थियां गुरुवार को खटकड़ टोल पर रखी गई. अस्थियों के साथ किसानों द्वारा यहां धरना भी दिया गया. शुक्रवार को शुभकरण की अस्थियों को नारनौंद के माजरा प्याऊ में ले जाया जाएगा और वहां पर महांपचायत होगी.

हिसार में होने वाली किसानों की महापंचायत में किसान शुभकरण को न्याय दिलवाने की मांग की जाएगी. खटकड़ टोल कमेटी के सदस्य हरिकेश काब्रच्छा, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वेदप्रकाश बरसोला, फूल बरसोला समेत किसानों ने बताया कि 15 मार्च को शुभकरण के गांव से अस्थियों के साथ यात्रा शुरू हुई थी. विभिन्न रास्तों से होकर बुधवार शाम को अस्थियां खटकड़ टोल पर पहुंची. वीरवार को अस्थियां खटकड़ टोल पर रखी गई और किसानों द्वारा धरना दिया गया.

किसानों ने बताया कि फरवरी महीने में किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे तो प्रशासन ने उन्हें दातासिंहवाला खनौरी बार्डर पर रोक लिया था. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले के साथ-साथ प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई. प्रशासन और किसानों के बीच झड़प में किसान शुभकरण के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. किसानों का कहना है कि शुभकरण की मौत पुलिस की गोली से हुई है लेकिन प्रशासन इससे इनकार कर रहा है.

किसान शुभकरण को न्याय दिलाने के लिए उनकी अस्थियों के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है. किसान उसकी अस्थियों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उसकी अस्थियां जींद के खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. इस दौरान किसानों ने नारबाजी की. शुक्रवार को प्याऊ माजरा में अस्थियां पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें:

जींद: दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर 21 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच करते समय जान गंवाने वाले किसान शुभकरण की अस्थियां गुरुवार को खटकड़ टोल पर रखी गई. अस्थियों के साथ किसानों द्वारा यहां धरना भी दिया गया. शुक्रवार को शुभकरण की अस्थियों को नारनौंद के माजरा प्याऊ में ले जाया जाएगा और वहां पर महांपचायत होगी.

हिसार में होने वाली किसानों की महापंचायत में किसान शुभकरण को न्याय दिलवाने की मांग की जाएगी. खटकड़ टोल कमेटी के सदस्य हरिकेश काब्रच्छा, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वेदप्रकाश बरसोला, फूल बरसोला समेत किसानों ने बताया कि 15 मार्च को शुभकरण के गांव से अस्थियों के साथ यात्रा शुरू हुई थी. विभिन्न रास्तों से होकर बुधवार शाम को अस्थियां खटकड़ टोल पर पहुंची. वीरवार को अस्थियां खटकड़ टोल पर रखी गई और किसानों द्वारा धरना दिया गया.

किसानों ने बताया कि फरवरी महीने में किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे तो प्रशासन ने उन्हें दातासिंहवाला खनौरी बार्डर पर रोक लिया था. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले के साथ-साथ प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई. प्रशासन और किसानों के बीच झड़प में किसान शुभकरण के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. किसानों का कहना है कि शुभकरण की मौत पुलिस की गोली से हुई है लेकिन प्रशासन इससे इनकार कर रहा है.

किसान शुभकरण को न्याय दिलाने के लिए उनकी अस्थियों के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है. किसान उसकी अस्थियों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उसकी अस्थियां जींद के खनौरी बॉर्डर पर पहुंची. इस दौरान किसानों ने नारबाजी की. शुक्रवार को प्याऊ माजरा में अस्थियां पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 21, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.