जींद: शुक्रवार को जींद दातासिंह वाला बॉर्डर पर पंजाब के किसानों ने महाराजा रणजीत सिंह के समय के खालसा राज का झंडा लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रविवार को किसानों और सरकार के बीच बैठक होनी है. जिसके तहत किसानों ने रविवार तक कोई मूवमेंट नहीं करने की बात कही थी, लेकिन पंजाब के किसानों ने जींद दातासिंह वाला बॉर्डर पर जरनैल सिंह भिंडरावाला, अमृतपाल सिंह तथा दीप सिद्धू की फोटो लगे पोस्टर के साथ नारेबाजी की.
जींद में किसानों ने की नारेबाजी: एक वक्त तो प्रदर्शनकारी युवकों ने हालात को तनावपूर्ण बना दिया था. बुजुर्ग किसानों के समझाने पर भी युवा नारेबाजी करते हुए फोटो लगे बैनर के साथ आगे बढ़ गए. जिस पर बॉर्डर पर तैनात फोर्स ने पोजीशन लेते हुए मोर्चे को संभाल लिया. किसानों तथा फोर्स के बीच 50 मीटर का फासला रह गया था. फोर्स ने धैर्य तथा संयम बनाए रखा और ना आंसू गैस के गोले दागे और ना ही वाटर कैनन का प्रयोग किया.
जिसके बाद बुजुर्ग किसानों ने आकर मामले को शांत करवाया. बता दें किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है. हरियाणा पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी बॉर्डर पर तैनात है. पहले तो दिन तो किसानों और पुलिस जवानों के बीच खूब खींचतान हुई. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए, तो वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. इसके अलावा रबर की गोलियां पर किसानों पर चलाई गई. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, रविवार को सरकार के साथ बैठक
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को मिला खाप पंचायतों का साथ, व्यापारियों को सता रही नुकसान की चिंता