जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 05 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे. हरियाणा में ज्यादातर लोग किसानी करते हैं, बीते कई महीनों से किसान सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब किसान नेता 15 सितंबर से वर्तमान सरकार को वोट ना देने का अभियान शुरू कर रहे हैं.
बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार का ऐलान: संयुक्त किसान मोर्चा और गैर राजनीतिक दल के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने 15 सितंबर को जींद के उचाना कलां में किसानों की महापंचायत बुलाई है. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन वे किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसान संगठनों ने बीजेपी सरकार के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है, क्योंकि किसान सरकार से अभी भी MSP की गारंटी के लिए कानून समेत कई मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
15 सितंबर को महापंचायत: सोनीपत के खरखौदा में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की है. बैठक में उन्होंने अपनी आगामी रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से किसान विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. अभिमन्यु कोहाड़ ने इसको लेकर 15 सितंबर को उचाना कलां में किसानों की महापंचायत बुलाई गई है, उम्मीद जताई जा रही है कि महापंचायत में देशभर के किसान शामिल होंगे. यहीं से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. वे बोले कि लोकसभा में भी हमने बीजेपी के एमपी की संख्या हरियाणा में आधी कर दी है. अब विधानसभा में सरकार से बाहर कर देंगे.
चुनावी प्रचार से परहेज: अभिमन्यु कोहाड़ ने आगे कहा कि बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है, पार्टी का वादा झूठा और जुमला है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को कांग्रेस में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि ये उनका अपना फैसला है. विनेश फोगाट के किसान आंदोलन में सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हम बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के चुनाव प्रचार प्रसार में नहीं जाएंगे क्योंकि हम किसी भी पार्टी का सहयोग नहीं करेंगे, क्योंकि हम गैर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है.
ये भी पढ़ें: आढ़ती एसोसिएशन के खरीद बंद करने के बाद सिरसा अनाज मंडी में लगा फसल का ढेर, किसानों में गुस्सा
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का हरियाणा में विरोध तेज, सिख समाज ने की बैन लगाने की मांग