ETV Bharat / state

चुनाव से पहले राकेश टिकैत की हुंकार, लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहें किसान - rakesh tikait latest news

चुनाव से पहले राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की हुंकार भरी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोे्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 12:50 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में शुक्रवार को वह मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से संघर्ष और आंदोलन करते रहने का आह्वान किया है.


राकेश टिकैत ने कहा कि पुरबालियान गांव की किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. देश में आज पूंजीपति हावी हैं और इसमें सरकार पूंजीपतियों के अनुसार ही नीतियां बनाती हैं. इसमें देश में भाजपा की नहीं मोदी की सरकार है और भारतीय मूल के एक अमेरिकी किसान चिंतक ने अमेरिका और भारतीय किसानों की तुलना करते हुए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है और उसमे दिखाया गया है कि भारतीय किसान किस तरह से भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं. जल्दी ही डॉक्यूमेंट्री किसानों के बीच भी दिखाएंगे.

उन्होंने अपील करते हुए कहा की किसानों से गांव में कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करे और सरकार किसानों की जमीन हड़पने की नीतियां बना रही हैं और किसान ने इन नीतियों का विरोध नहीं किया तो जल्द ही भारतीय किसान मजदूर बन जाएगा और कहा की लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहे.

मुजफ्फरनगरः जनपद में शुक्रवार को वह मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से संघर्ष और आंदोलन करते रहने का आह्वान किया है.


राकेश टिकैत ने कहा कि पुरबालियान गांव की किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. देश में आज पूंजीपति हावी हैं और इसमें सरकार पूंजीपतियों के अनुसार ही नीतियां बनाती हैं. इसमें देश में भाजपा की नहीं मोदी की सरकार है और भारतीय मूल के एक अमेरिकी किसान चिंतक ने अमेरिका और भारतीय किसानों की तुलना करते हुए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है और उसमे दिखाया गया है कि भारतीय किसान किस तरह से भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं. जल्दी ही डॉक्यूमेंट्री किसानों के बीच भी दिखाएंगे.

उन्होंने अपील करते हुए कहा की किसानों से गांव में कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करे और सरकार किसानों की जमीन हड़पने की नीतियां बना रही हैं और किसान ने इन नीतियों का विरोध नहीं किया तो जल्द ही भारतीय किसान मजदूर बन जाएगा और कहा की लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहे.

ये भी पढ़ेंः पीला गमछा पहनने पर पुलिस अभद्रता: ओपी राजभर के पहचानने से इनकार पर जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, कहा-मुझे नहीं जानते तो कार्यकर्ताओं को क्या पहचानेंगे

ये भी पढ़ेंः एक ही थाने में तैनात महिला सिपाही से साथी पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.