मुजफ्फरनगरः जनपद में शुक्रवार को वह मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से संघर्ष और आंदोलन करते रहने का आह्वान किया है.
राकेश टिकैत ने कहा कि पुरबालियान गांव की किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. देश में आज पूंजीपति हावी हैं और इसमें सरकार पूंजीपतियों के अनुसार ही नीतियां बनाती हैं. इसमें देश में भाजपा की नहीं मोदी की सरकार है और भारतीय मूल के एक अमेरिकी किसान चिंतक ने अमेरिका और भारतीय किसानों की तुलना करते हुए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है और उसमे दिखाया गया है कि भारतीय किसान किस तरह से भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं. जल्दी ही डॉक्यूमेंट्री किसानों के बीच भी दिखाएंगे.
उन्होंने अपील करते हुए कहा की किसानों से गांव में कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करे और सरकार किसानों की जमीन हड़पने की नीतियां बना रही हैं और किसान ने इन नीतियों का विरोध नहीं किया तो जल्द ही भारतीय किसान मजदूर बन जाएगा और कहा की लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहे.