बलरामपुर रामानुजगंज: रामचंद्रपुर विकासखंड में दो अलग अलग घटनाओं में दो किसानों की मौत हो गई. पहली घटना त्रिकुंडा थाना इलाके के पलगी गांव की है. खेत में काम करने के दौरान किसान करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना विजयनगर पुलिस चौकी इलाके की है. भाला गांव में धान का रोपा लगाने गई महिला किसान का शव नाले के पास से मिला है. त्रिकुंडा और विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
''मुझे पता चला कि मेरे भाई रामकेश्वर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना हमने गांव के सरपंच को दी. सरपंच ने घटना की जानकारी इसके बाद पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके से शव को उठाया. मेरे भाई की जान दूसरे की गलती की वजह से गई है'': सुखराज पहले, मृतक किसान का भाई
दो अलग अलग घटनाओं में 2 किसानों की मौत: मृतक दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. परिजनों ने पुलिस में जो रिपोर्ट लिखाई है उसमें कहा कि मृतक महिला की हत्या हुई है.
''मेरी पत्नी मुनिया कोडाकू धान का रोपा लगाने के लिए गई थी. मेरी पत्नी का कुछ लोगों के साथ झगड़ा चल रहा था. जान से मारने की भी धमकी दी गई थी. हमने जब लाश को देखा तो उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था. हमें हत्या किए जाने का शक है. पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए''. - टुन्ना कोडाकू, मृतक महिला किसान का पति
''हमारे अस्पताल में दो पोस्टमार्टम हुआ है, एक भाला गांव से और एक पलगी गांव से डेड बॉडी आई थी. पलगी से जो केस आया है उसमें परिजनों का कहना है कि करंट की चपेट में आने से मौत हुई है. भाला गांव से पोस्टमार्टम के लिए जो शव आया है इसमें परिजनों का कहना है कि चोट लगने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी''. - डॉ हेमंत दीक्षित, बीएमओ, रामानुजगंज
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार: दोनों शवों का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. रामानुजगंज बीएमओ ने भी कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की वजह पता चला पाएगी. दो लोगों की मौत के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.