ETV Bharat / state

बिलासपुर में खेत मताई के दौरान हादसा, ट्रैक्टर की इंजन के नीचे दबा किसान, मौके पर हुई मौत - farmer died in Bilaspur - FARMER DIED IN BILASPUR

बिलासपुर में खेत मताई के दौरान ट्रैक्टर की इंजन में फंसकर किसान की मौत हो गई. फिलहाल किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

farmer died in Bilaspur
ट्रैक्टर की इंजन में फंसा किसान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 5:34 PM IST

बिलासपुर: जिले के मंगरउसला गांव में खेत मताई के दौरान ट्रेक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में चालक दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसान को ट्रैक्टर के इंजन के नीचे से बाहर निकाला.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र की है. जिले के विकासखंड बिल्हा के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत मगरउछला में वार्ड नंबर 8 डिपरापारा में रहने वाला सूर्यकांत जोशी अपने मकान के पीछे खेत मताई कर रहा था. खेत मताई के दौरान दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर का इंजन खेत में पानी के बिच फंस कर पलट गया, जिसके निचे चालक बुरी तरह फंस गया. ट्रैक्टर को पलटते हुए आस-पास काम कर रहे अन्य किसानों ने देखा. हालांकि किसी को कुछ समझ नहीं आया.

गांव वालों ने निकाला बाहर: इधर, गांव वालों ने सूर्यकांत की पत्नी को घटना की जानकारी दी. उसकी पत्नी के साथ उनके परिवार वाले उस खेत के पास पहुंचे. इस दौरान इंजन के निचे सिर्फ उनका पैर दिख रहा था. अपने पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. सभी ट्रेक्टर इंजन के नीचे दबे सूर्यकांत जोशी को निकालने की कोशिश करने लगा. तबरीबन एक घंटे के बाद सूर्यकांत को बाहर निकाला गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: घटना के बाद ग्रामीण खेत में भरे पानी के बिच उतरकर ट्रैक्टर इजन को हाथों और लकड़ी से उठाने की कोशिश करने लगे, ताकि मृतक को बाहर निकाला जा सके, लेकिन पानी में धसा इंजन भारी-भरकम वजन के कारण उठ नहीं पा रहा था. इसके बाद ट्रैक्टर इंजन की मदद से पलटे हुए इंजन को हटाया गया. तब कहीं जाकर उसे बाहर निकाल कर मेड पर लाया गया. फिलहाल चकरभाठा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अलग अलग हादसों में 37 मवेशियों सहित एक किसान की मौत
Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला
महिला प्रधान आरक्षक की कड़ी पूछताछ के बाद बेहोश होकर गिरा किसान, मौत - Farmer Died In Surguja

बिलासपुर: जिले के मंगरउसला गांव में खेत मताई के दौरान ट्रेक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में चालक दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसान को ट्रैक्टर के इंजन के नीचे से बाहर निकाला.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र की है. जिले के विकासखंड बिल्हा के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत मगरउछला में वार्ड नंबर 8 डिपरापारा में रहने वाला सूर्यकांत जोशी अपने मकान के पीछे खेत मताई कर रहा था. खेत मताई के दौरान दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर का इंजन खेत में पानी के बिच फंस कर पलट गया, जिसके निचे चालक बुरी तरह फंस गया. ट्रैक्टर को पलटते हुए आस-पास काम कर रहे अन्य किसानों ने देखा. हालांकि किसी को कुछ समझ नहीं आया.

गांव वालों ने निकाला बाहर: इधर, गांव वालों ने सूर्यकांत की पत्नी को घटना की जानकारी दी. उसकी पत्नी के साथ उनके परिवार वाले उस खेत के पास पहुंचे. इस दौरान इंजन के निचे सिर्फ उनका पैर दिख रहा था. अपने पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. सभी ट्रेक्टर इंजन के नीचे दबे सूर्यकांत जोशी को निकालने की कोशिश करने लगा. तबरीबन एक घंटे के बाद सूर्यकांत को बाहर निकाला गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: घटना के बाद ग्रामीण खेत में भरे पानी के बिच उतरकर ट्रैक्टर इजन को हाथों और लकड़ी से उठाने की कोशिश करने लगे, ताकि मृतक को बाहर निकाला जा सके, लेकिन पानी में धसा इंजन भारी-भरकम वजन के कारण उठ नहीं पा रहा था. इसके बाद ट्रैक्टर इंजन की मदद से पलटे हुए इंजन को हटाया गया. तब कहीं जाकर उसे बाहर निकाल कर मेड पर लाया गया. फिलहाल चकरभाठा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अलग अलग हादसों में 37 मवेशियों सहित एक किसान की मौत
Elephant Attack In Marwahi मरवाही में धनतेरस के दिन अन्नदाता के घर मातम, खलिहान में फसल की रखवाली कर रहे दंपती पर दंतैल हाथी का हमला
महिला प्रधान आरक्षक की कड़ी पूछताछ के बाद बेहोश होकर गिरा किसान, मौत - Farmer Died In Surguja
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.