ETV Bharat / state

थ्रेसर मशीन में चारा काट रहे किसान की फंसकर कटने से मौत - farmer crushed in thresher machine

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 11:02 PM IST

उदयपुर के मेडिफला गांव में एक किसान की थ्रेसर मशीन में फंसकर कटने से मौत हो गई. किसान का आधा शरीर मशीन में चला गया.

farmer crushed in thresher machine
थ्रेसर मशीन में फंसने से किसान की मौत (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. जिले में एक व्यक्ति की थ्रेसर चलाते समय मौत होने का मामला सामने आया है. यह दर्दनाक हादसा सेमारी थाना इलाके के रठौडा के मेडिफला गांव में थ्रेसर मशीन में चारा काट रहे किसान की इसी में फंसकर कटने से मौत हो गई. भूसा धकेलने के चक्कर में चारे की तरफ पहले हाथ और फिर आधा शरीर मशीन में चला गया. पूरी मशीन पर खून ही खून हो गया. पास खड़ा मजदूर ये दृश्य देख कर सहम गया और भाग कर परिजनों को सूचना दी.

रठौडा चौकी हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी ने बताया कि किसान रामजी (63) पुत्र धूलजी पटेल अपने खेत पर थ्रेसर मशीन से चारा निकाल रहा था. अंत में चारे का थोड़ा बहुत भूसा बचा था. किसान ने उसे भी मशीन में अंदर धकलने के लिए उल्टा हाथ आगे बढ़ाया, तो हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया और आधा शरीर मशीन में चल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भतीजे हीरालाल ने बताया- काका गाय का चारा काटने के लिए रिश्तेदार के यहां से मशीन लाए थे. उनके साथ एक मशीन चलाने वाले मजदूर भी था. हादसे के बाद मजदूर ने ही हमें सूचना दी. खेत पर पहुंचकर जब यह देखा तो काका का सिर से लेकर कमर तक पूरा शरीर अंदर फंसकर कट चुका था और पैर बाहर लटके हुए थे. थ्रेसर मशीन खून से सनी थी.

पढ़ें: Thresher Machine Accident In Jhalawar: झालावाड़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

किसान परिवार खेती पर निर्भर है. मृतक के दो बेटे हैं. मृतक का बढ़ा बेटा गौतम पटेल (40) और छोटा बेटा खेमराज पटेल (37) अहमदाबाद में एक होटल में वेटर का काम करते हैं. घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया. सूचना पर रठौड़ा चौकी के हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थ्रेसर मशीन में फंसे हुए शव को बाहर निकाला और सेमारी सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में शिफ्ट कराया.

उदयपुर. जिले में एक व्यक्ति की थ्रेसर चलाते समय मौत होने का मामला सामने आया है. यह दर्दनाक हादसा सेमारी थाना इलाके के रठौडा के मेडिफला गांव में थ्रेसर मशीन में चारा काट रहे किसान की इसी में फंसकर कटने से मौत हो गई. भूसा धकेलने के चक्कर में चारे की तरफ पहले हाथ और फिर आधा शरीर मशीन में चला गया. पूरी मशीन पर खून ही खून हो गया. पास खड़ा मजदूर ये दृश्य देख कर सहम गया और भाग कर परिजनों को सूचना दी.

रठौडा चौकी हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी ने बताया कि किसान रामजी (63) पुत्र धूलजी पटेल अपने खेत पर थ्रेसर मशीन से चारा निकाल रहा था. अंत में चारे का थोड़ा बहुत भूसा बचा था. किसान ने उसे भी मशीन में अंदर धकलने के लिए उल्टा हाथ आगे बढ़ाया, तो हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया और आधा शरीर मशीन में चल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भतीजे हीरालाल ने बताया- काका गाय का चारा काटने के लिए रिश्तेदार के यहां से मशीन लाए थे. उनके साथ एक मशीन चलाने वाले मजदूर भी था. हादसे के बाद मजदूर ने ही हमें सूचना दी. खेत पर पहुंचकर जब यह देखा तो काका का सिर से लेकर कमर तक पूरा शरीर अंदर फंसकर कट चुका था और पैर बाहर लटके हुए थे. थ्रेसर मशीन खून से सनी थी.

पढ़ें: Thresher Machine Accident In Jhalawar: झालावाड़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

किसान परिवार खेती पर निर्भर है. मृतक के दो बेटे हैं. मृतक का बढ़ा बेटा गौतम पटेल (40) और छोटा बेटा खेमराज पटेल (37) अहमदाबाद में एक होटल में वेटर का काम करते हैं. घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया. सूचना पर रठौड़ा चौकी के हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थ्रेसर मशीन में फंसे हुए शव को बाहर निकाला और सेमारी सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में शिफ्ट कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.