धमतरी: छत्तीसगढ़ में मानसून के साथ ही खेती किसानी का काम शुरू हो जाएगा. किसान अपने हल बैलों के साथ खेत पहुंच जाएंगे और जुताई रोपाई के साथ ही खेती से जुड़े दूसरे काम शुरू कर देंगे. खेती में काम शुरू करने को लेकर किसान इस समय काफी उत्साहित है लेकिन धमतरी का एक किसान काफी परेशान है. इस किसान की दो भैंसे गायब हो गई है. किसान ने आसपास पूरे इलाके में भैंसों को ढूंढ लिया लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला. किसान ने अपने भैंसों की गुम होने की शिकायत ना सिर्फ पुलिस थाने में की बल्कि भैंसों का पता लगाने वालों को नकद इनाम देने की भी घोषणा की.
चरने के लिए छोड़ी भैंसे हुई गायब: किसान का नाम गिरधर राम साहू है. जो अर्जुनी थाना क्षेत्र के कंडेल गांव का रहने वाला है. 4 जून को हर रोज की तरह गिरधर राम ने अपनी दोनों भैंसों को दोपहर 12 बजे के करीब तालाब किनारे चरने के लिए छोड़ा. 2 घंटे बाद दोपहर 2 बजे जब वह भैंसों को लेने तालाब के पास पहुंचा तो दोनों भैंसे वहां नहीं थी. उसने आसपास ढूंढा. उसके बाद से कई दिनों तक अपनी भैंसों को ढूंढता रहा, लेकिन कहीं भी भैंसों की जोड़ी नहीं मिली. जिसके बाद परेशान किसान ने अर्जुनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
एक जोड़ी भैंसे नहीं मिल रही है. पहले भी चराने के लिए छोड़ता था और लेकर आता था. चोरी का शक नहीं है घूमते हुए कहीं चली गई है. भैंसों से खेती का बहुत काम होता था. भैंस ढूंढकर लाने पर 2000 रुपये इनाम दूंगा. - गिरधर राम साहू, किसान और भैसों का मालिक
किसान ने गुम भैंसों को लाने पर इनाम देने की घोषणा की: पीड़ित किसान के मुताबिक दोनों भैंसों की कीमत लगभग 70 हजार रुपये हैं. परिवार की कमाई का जरिया खेती किसानी ही है. ऐसे में भैंसों के गुम होने से परेशान किसान इनाम की राशि की घोषणा कर पुलिस थाने में जल्द से जल्द भैंसों को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रहा है.
12 जून को कंडेल के गिरधर साहू किसान ने भैंसों के गुम होने का आवेदन दिया है जिसकी जांच चल रही है.-एल एस मंडलेश्वर, एसआई, अर्जुनी थाना
गुम भैसों की पहचान: किसान ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में अपनी दोनों भैंसों की जानकारी दी है. जिसमें बताया गया कि दो भैंसे जिसमें एक केसर रंग की एक भूरे रंग की भैंस है. दोनों भैसों के सिंग लगभग डेढ़ फीट लंबे हैं. लंबी पूछ, जवान, साढ़े चार फीट ऊंची.