ETV Bharat / state

हरियाणा में 'रावण' के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग, बोले- रामलला के आने के बाद हुआ ये कमाल

Faridabad Surajkund Fair 2024: फरीदाबाद के 37वें  इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में बहरूपिया कलाकारों ने खूब रौनक लगाई. इस दौरान पर्यटक भी काफी खुश नजर आए. बहरूपिया कलाकार सरोज ने बताया कि वह मेले में अपनी टीम के साथ करीब 10 सालों से लगातार आ रहे हैं. उनकी टीम मेले में हर रोज नए रूप धरकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

Faridabad Surajkund Fair 2024
Faridabad Surajkund Fair 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 8:25 PM IST

हरियाणा में 'रावण' के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों इंटरनेशनल हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले की धूम है. वहीं, लुप्त हो रही बहरूपिया की कला से लोग रूबरू हुए. यहां राजस्थान से आए कलाकार हर दिन किसी न किसी नए स्वरूप में दर्शकों का मेला प्रांगण में मनोरंजन कर रहे हैं और दर्शक उनके साथ सेल्फी लेकर खूब आनंद उठा रहे हैं. 37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में राजस्थान से आए बहरूपिया कलाकार द्वारा रावण की वेशभूषा में दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. मेले में आए दर्शक बहरूपिया रावण के साथ खूब सेल्फियां ले रहे हैं, वहीं, बहरूपिया कलाकार भी डायलॉग सुनाकर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.

दर्शकों का कर रहे मनोरंजन: बातचीत के दौरान बहरूपिया कलाकार सरोज ने बताया कि वह राजस्थान से आए हैं. सूरजकुंड मेले में पिछले 10 साल से लगातार आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके 6 और साथी भी बहरूपिया कला को लेकर हर रोज नए रूप धर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कलाकार ने बताया कि यह कला राजा महाराजाओं के समय की प्राचीन कला है. जब मनोरंजन के और कोई साधन नहीं होते थे तो उस समय बहरूपिया कला को देखकर लोग मनोरंजन करते थे और उन्हें दान-दक्षिणा खुश होकर दिया करते थे. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला इंटरनेशनल मेला है. जहां जाकर उन्हें खुद बेहद खुशी होती है.

दर्शकों ने की 'रावण' की तारीफ: सूरजकुंड मेले में आए दर्शक भी बहरूपिया कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मेले में रावण बनकर आए सरोज से बच्चे भी काफी खुश नजर आए. बच्चों ने भी रावण के साथ खूब सेल्फियां ली और एंजॉय किया. बच्चों का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा और वो यहां पर बार-बार आना चाहेंगे. इसके अलावा, अन्य दर्शक ने कहा कि एक तरफ रावण ने यहां रौनक लगाई है और दूसरी तरफ मोदी जी ने राम मंदिर का भव्य निर्माण करवाया. इस दौरान दर्शकों ने राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि 2024 में पीएम बनकर मोदी ही आए.

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में बिहार की बुजुर्ग महिला ने बिखेरे कलाकारी के रंग, जानें मिथिला शैली की एक पेंटिंग से कितना कमाती हैं शांति देवी

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

हरियाणा में 'रावण' के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों इंटरनेशनल हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले की धूम है. वहीं, लुप्त हो रही बहरूपिया की कला से लोग रूबरू हुए. यहां राजस्थान से आए कलाकार हर दिन किसी न किसी नए स्वरूप में दर्शकों का मेला प्रांगण में मनोरंजन कर रहे हैं और दर्शक उनके साथ सेल्फी लेकर खूब आनंद उठा रहे हैं. 37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में राजस्थान से आए बहरूपिया कलाकार द्वारा रावण की वेशभूषा में दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. मेले में आए दर्शक बहरूपिया रावण के साथ खूब सेल्फियां ले रहे हैं, वहीं, बहरूपिया कलाकार भी डायलॉग सुनाकर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.

दर्शकों का कर रहे मनोरंजन: बातचीत के दौरान बहरूपिया कलाकार सरोज ने बताया कि वह राजस्थान से आए हैं. सूरजकुंड मेले में पिछले 10 साल से लगातार आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके 6 और साथी भी बहरूपिया कला को लेकर हर रोज नए रूप धर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कलाकार ने बताया कि यह कला राजा महाराजाओं के समय की प्राचीन कला है. जब मनोरंजन के और कोई साधन नहीं होते थे तो उस समय बहरूपिया कला को देखकर लोग मनोरंजन करते थे और उन्हें दान-दक्षिणा खुश होकर दिया करते थे. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला इंटरनेशनल मेला है. जहां जाकर उन्हें खुद बेहद खुशी होती है.

दर्शकों ने की 'रावण' की तारीफ: सूरजकुंड मेले में आए दर्शक भी बहरूपिया कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मेले में रावण बनकर आए सरोज से बच्चे भी काफी खुश नजर आए. बच्चों ने भी रावण के साथ खूब सेल्फियां ली और एंजॉय किया. बच्चों का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा और वो यहां पर बार-बार आना चाहेंगे. इसके अलावा, अन्य दर्शक ने कहा कि एक तरफ रावण ने यहां रौनक लगाई है और दूसरी तरफ मोदी जी ने राम मंदिर का भव्य निर्माण करवाया. इस दौरान दर्शकों ने राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि 2024 में पीएम बनकर मोदी ही आए.

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में बिहार की बुजुर्ग महिला ने बिखेरे कलाकारी के रंग, जानें मिथिला शैली की एक पेंटिंग से कितना कमाती हैं शांति देवी

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.