ETV Bharat / state

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कृष्णपाल गुर्जर? जानें क्या कहता है जातिगत समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इस खास मौके पर हम आपको फरीदाबाद लोकसभा सीट का लेखा-जोखा बता रहे हैं. जानें कौन उम्मीदवार किस पार्टी से मैदान में हैं और क्या है जातिगत समीकरण?

FARIDABAD LOK SABHA CONSTITUENCY
FARIDABAD LOK SABHA CONSTITUENCY (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2024, 6:09 AM IST

Updated : May 25, 2024, 4:46 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीट शामिल हैं. जिसमें फरीदाबाद की 6 विधानसभा और पलवल जिले के तीन विधानसभा सीटें शामिल हैं. फरीदाबाद की फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला. वहीं पलवल की पलवल, हथीन, होडल सीट शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फरीदाबाद लोकसभा सीट से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कृष्णपाल गुर्जर? (Etv Bharat)

फरीदाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार: भारतीय जनता पार्टी से कृष्णपाल गुर्जर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह, जननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डा, बहुजन समाज पार्टी के किशन ठाकुर, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तेवतिया, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बृजबाला, राष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषण कोहली, राष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर सिंह उर्फ धीरू खटाना, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण बाबा दूबे चुनावी मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

इसके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्याम सुंदर सिंह, बुलंद भारत पार्टी से सत्यदेव यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से पंडित सुमित कुमार शर्मा, जनशक्ति दल से स्वतंत्र सिंह चौहान, आदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंश और सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद बैंसला चुनावी मैदान में हैं. इसके अवाला निर्दलीयों में अतुल को बैटरी टॉर्च, गिरिराज को पानी का टैंक, नीरज जाटव को केतली, स्वामी राजेंद्र देव को कूड़ेदान, राजेश गौतम को उपहार तथा लेखराम दबंग को चारपाई और सुनील कुमार को ऑटो-रिक्शा का चुनाव चिन्ह मिला है.

साल 2019 में जीते थे बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर: लोकसभा चुनाव 2019 में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 64.72 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी. जिसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने 6,38,239 मतों से जीत दर्ज की थी. कृष्णपाल गुर्जर को 9,13,222 वोट मिले जिसका मत प्रतिशत 68.8% था.

फरीदाबाद में जातिगत समीकरण: फरीदाबाद में 54.2% सामान जाति के वोटर हैं. इसके अलावा 30.4% वोटर ओबीसी हैं. 15.4% एससी कैटेगरी के वोटर हैं.

फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से सटे होने की वजह से हमेशा हाई प्रोफाइल रहा है. साल 1977 से पहले यह गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1976 में हुए नए परिसीमन में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उसके आधे हिस्से को महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था और बाकी हिस्से को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नाम से एक नया लोकसभा क्षेत्र का गठन कर दिया गया.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

1977 में पहली बार फरीदाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा गया जिसमें जनता पार्टी से उम्मीदवार धर्मवीर वशिष्ठ ने जीत हासिल की. 5 अगस्त 1979 में यह हरियाणा का 12 वां जिला बना. आज फरीदाबाद अपने उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है. अब यहां पर अनेक औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हो चुकी है. हरियाणा की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा फरीदाबाद से ही आता है. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर अब तक एक उपचुनाव सहित 12 बार चुनाव लडा गया है जिसमें 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचंड प्रचार, कांग्रेस ने भी दी धार, वोटिंग से पहले क्या बदला हरियाणा की सभी 10 सीट का हाल? जानिए एक क्लिक में - Lok Sabha Election 2024

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीट शामिल हैं. जिसमें फरीदाबाद की 6 विधानसभा और पलवल जिले के तीन विधानसभा सीटें शामिल हैं. फरीदाबाद की फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला. वहीं पलवल की पलवल, हथीन, होडल सीट शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फरीदाबाद लोकसभा सीट से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कृष्णपाल गुर्जर? (Etv Bharat)

फरीदाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार: भारतीय जनता पार्टी से कृष्णपाल गुर्जर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह, जननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डा, बहुजन समाज पार्टी के किशन ठाकुर, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तेवतिया, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बृजबाला, राष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषण कोहली, राष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर सिंह उर्फ धीरू खटाना, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण बाबा दूबे चुनावी मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

इसके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्याम सुंदर सिंह, बुलंद भारत पार्टी से सत्यदेव यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से पंडित सुमित कुमार शर्मा, जनशक्ति दल से स्वतंत्र सिंह चौहान, आदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंश और सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद बैंसला चुनावी मैदान में हैं. इसके अवाला निर्दलीयों में अतुल को बैटरी टॉर्च, गिरिराज को पानी का टैंक, नीरज जाटव को केतली, स्वामी राजेंद्र देव को कूड़ेदान, राजेश गौतम को उपहार तथा लेखराम दबंग को चारपाई और सुनील कुमार को ऑटो-रिक्शा का चुनाव चिन्ह मिला है.

साल 2019 में जीते थे बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर: लोकसभा चुनाव 2019 में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 64.72 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी. जिसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने 6,38,239 मतों से जीत दर्ज की थी. कृष्णपाल गुर्जर को 9,13,222 वोट मिले जिसका मत प्रतिशत 68.8% था.

फरीदाबाद में जातिगत समीकरण: फरीदाबाद में 54.2% सामान जाति के वोटर हैं. इसके अलावा 30.4% वोटर ओबीसी हैं. 15.4% एससी कैटेगरी के वोटर हैं.

फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से सटे होने की वजह से हमेशा हाई प्रोफाइल रहा है. साल 1977 से पहले यह गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1976 में हुए नए परिसीमन में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उसके आधे हिस्से को महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था और बाकी हिस्से को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नाम से एक नया लोकसभा क्षेत्र का गठन कर दिया गया.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

1977 में पहली बार फरीदाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा गया जिसमें जनता पार्टी से उम्मीदवार धर्मवीर वशिष्ठ ने जीत हासिल की. 5 अगस्त 1979 में यह हरियाणा का 12 वां जिला बना. आज फरीदाबाद अपने उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है. अब यहां पर अनेक औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हो चुकी है. हरियाणा की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा फरीदाबाद से ही आता है. फरीदाबाद लोकसभा सीट पर अब तक एक उपचुनाव सहित 12 बार चुनाव लडा गया है जिसमें 6 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है.

Lok Sabha Election 2024
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- बीजेपी का प्रचंड प्रचार, कांग्रेस ने भी दी धार, वोटिंग से पहले क्या बदला हरियाणा की सभी 10 सीट का हाल? जानिए एक क्लिक में - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 25, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.