ETV Bharat / state

फरीदाबाद में हॉरर किलिंग, नाबालिग लड़की को खाने में दी नींद को गोलियां, भाई ने दबाया गला, मां-मामा ने पकड़े पैर, ऐसे हुआ खुलासा - Faridabad horror killing case - FARIDABAD HORROR KILLING CASE

Faridabad Horror Killing Case: फरीदाबाद में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां आरोपी मां और भाई समेत अन्य रिश्तेदारों ने 17 साल की लड़की को खाने में नींद की गोलियां देकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां और दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस प्रयास कर रही है. मामले की शिकायत लड़की के पिता ने सऊदी अरब से 7 जून को मेल द्वारा पुलिस को दी थी. पूरा मामला फरीदाबाद के धौज का है.

Faridabad Horror Killing Case
Faridabad Horror Killing Case (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 30, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 3:27 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में धौज थाना क्षेत्र में घर के अंदर मिले नाबालिग लड़की के कंकाल मामले में पुलिस ने मृत किशोरी के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में मृत लड़की की मां और दो भाई को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में शामिल आरोपी मामा, मौसी और मौसा फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीमें इन आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृत लड़की के दोनों भाइयों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इस दौरान दोनों से कड़ी पूछताछ की जाएगी.

पिता पुलिस को दी शिकायत: गौरतलब है कि 7 जून को ताहिर वासी धौज ने सऊदी अरब से पुलिस को मेल के माध्यम से एक शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी, साली, साढू जफरुद्दीन व निज्जा ने मिलकर उसकी बेटी परवीना (17) की हत्या कर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईओ द्वारा मृत लड़की की मां के बयान दर्ज किए . जिसमें आरोपी मां ने बताया कि उसकी लड़की ने करीब 11 माह पहले आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम किया.

घर में खुदाई कर मिले लड़की के कंकाल: मृतक परवीना की मां के बताए अनुसार टीन शेड में खुदाई कराई गई. खुदाई के दौरान मानव कंकाल सिर की खोपड़ी हाथ-पैर की हड्डियां मिली. जिसका पोस्टमार्टम नलहड़ नूह से कराया गया. 27 जून को एसएचओ धौज को शिकायतकर्ता ताहिर ने सऊदी अरब से आकर लिखित शिकायत दी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.

'हत्यारिन' मां ने पुलिस को किया था गुमराह: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृत लड़की के पिता सऊदी अरब में बीते 13 सालों से ड्राइविंग करता है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसकी लड़की परवीना 17 साल की थी और गांव के किसी लड़के के साथ चली गई थी और गांव के मौजिज लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था. जिसको लेकर आरोपी महिला ने अपने बेटे व अपने जीजा तथा अन्य आरोपियों के की मदद से परवीना की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां और उसके दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 11 महीने पहले उन्होंने नींद की गोली लड़की के खाने में मिला दी. उसी रात करीब 2 बजे लड़की के भाई ने उसका चुन्नी से गला दबा दिया. लड़की की मां और मामा ने हाथ पैर पकड़ लिए. जबकि मौसा दरवाजे पर निगरानी के लिए खड़ा हो गया था. आरोपियों के जेल भेजा गया है. जबकि मृत लड़की के दोनों भाइयों को रिमांड पर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: मां ने घर में दफनाया बेटी का शव, 10 माह बाद कंकाल बरामद, पिता ने सऊदी अरब से पुलिस को भेजी थी मेल, हैरान कर देगी वजह - Haryana Daughter body buried house

ये भी पढ़ें: बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में धौज थाना क्षेत्र में घर के अंदर मिले नाबालिग लड़की के कंकाल मामले में पुलिस ने मृत किशोरी के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में मृत लड़की की मां और दो भाई को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में शामिल आरोपी मामा, मौसी और मौसा फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीमें इन आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृत लड़की के दोनों भाइयों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इस दौरान दोनों से कड़ी पूछताछ की जाएगी.

पिता पुलिस को दी शिकायत: गौरतलब है कि 7 जून को ताहिर वासी धौज ने सऊदी अरब से पुलिस को मेल के माध्यम से एक शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी, साली, साढू जफरुद्दीन व निज्जा ने मिलकर उसकी बेटी परवीना (17) की हत्या कर दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईओ द्वारा मृत लड़की की मां के बयान दर्ज किए . जिसमें आरोपी मां ने बताया कि उसकी लड़की ने करीब 11 माह पहले आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम किया.

घर में खुदाई कर मिले लड़की के कंकाल: मृतक परवीना की मां के बताए अनुसार टीन शेड में खुदाई कराई गई. खुदाई के दौरान मानव कंकाल सिर की खोपड़ी हाथ-पैर की हड्डियां मिली. जिसका पोस्टमार्टम नलहड़ नूह से कराया गया. 27 जून को एसएचओ धौज को शिकायतकर्ता ताहिर ने सऊदी अरब से आकर लिखित शिकायत दी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.

'हत्यारिन' मां ने पुलिस को किया था गुमराह: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृत लड़की के पिता सऊदी अरब में बीते 13 सालों से ड्राइविंग करता है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसकी लड़की परवीना 17 साल की थी और गांव के किसी लड़के के साथ चली गई थी और गांव के मौजिज लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था. जिसको लेकर आरोपी महिला ने अपने बेटे व अपने जीजा तथा अन्य आरोपियों के की मदद से परवीना की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां और उसके दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 11 महीने पहले उन्होंने नींद की गोली लड़की के खाने में मिला दी. उसी रात करीब 2 बजे लड़की के भाई ने उसका चुन्नी से गला दबा दिया. लड़की की मां और मामा ने हाथ पैर पकड़ लिए. जबकि मौसा दरवाजे पर निगरानी के लिए खड़ा हो गया था. आरोपियों के जेल भेजा गया है. जबकि मृत लड़की के दोनों भाइयों को रिमांड पर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: मां ने घर में दफनाया बेटी का शव, 10 माह बाद कंकाल बरामद, पिता ने सऊदी अरब से पुलिस को भेजी थी मेल, हैरान कर देगी वजह - Haryana Daughter body buried house

ये भी पढ़ें: बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri

Last Updated : Jun 30, 2024, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.