ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन, इतनी है इनाम की राशि

Faridabad Half Marathon: फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन किया है. इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.

Faridabad Half Marathon
Faridabad Half Marathon
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2024, 5:19 PM IST

फरीदाबाद: बड़े-बड़े शहरों के बाद अब जिले में भी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. हाफ मैऱाथन के लिए एक वेबसाइट भी बनाया गया है www.faridabadhalfmarathon.com. इस वेबसाइट के माध्यम से धावक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फरीदाबाद जिले में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें मैराथन में आए रनर्स में जोश और रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. मुख्य आयोजन स्थल के साथ साथ मैराथन के पूरे रूट पर निर्धारित स्थानों पर भी छोटे स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस आयोजित किए जाएंगे जो रनर्स को बूस्ट अप करेंगे.

हाफ मैराथन का आयोजन: फरीदाबाद जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान ने कहा कि "जिले में तीन मार्च को फरीदाबाद मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट किया जाएगा. इसमें अलग-अलग श्रेणियों के हजारों धावक भागीदारी करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे". सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने आगे बताया कि "डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर फरीदाबाद हाफ मैराथन औद्योगिक महानगर का एनुअल इवेंट होगा. मैराथन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स फरीदाबाद हॉफ मैराथान डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक करवाया जा सकता है".

मैराथन मार्ग की व्यवस्था: सीइओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि "मैराथन मार्ग पर रनर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक दो किलोमीटर पर मेडिकल स्टेशन बनाए जाएंगे. यहां पर ग्लूकोस, एनर्जी ड्रिंक्स सहित मोबाइल टॉयलेट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मैराथन मार्ग में रनर्स को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पूरे मार्ग पर वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है. प्रत्येक 150 से 200 मीटर के बीच पुलिस कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे". मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बड़खल मोड़ से वापस आकर समाप्त होगा.

इनाम की राशि: जिला परिषद के सीइओ सतबीर मान के अनुसार 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपये की नकद धनराशि, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 75 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के तौर पर मिलेगी. 5 किलोमीटर की फन मैराथॉन का भी आयोजन किया गया है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: मैराथान में भाग लेने वाले धावक फरीदाबाद मैराथान डॉट कॉम (www.faridabadhalfmarathon.com) पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान ने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा. इसके उपरांत अपनी पर्सनल जानकारी और अन्य जानकारी भरनी होगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में फिल्म महोत्सव का आयोजन, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली मास्टर क्लास, कहा-'सिनेमा के पर्दे से आम आदमी गायब'

ये भी पढ़ें: Chandigarh Rose Festival: रोज फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही उमड़ी लोगों की भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ

फरीदाबाद: बड़े-बड़े शहरों के बाद अब जिले में भी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. हाफ मैऱाथन के लिए एक वेबसाइट भी बनाया गया है www.faridabadhalfmarathon.com. इस वेबसाइट के माध्यम से धावक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फरीदाबाद जिले में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें मैराथन में आए रनर्स में जोश और रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. मुख्य आयोजन स्थल के साथ साथ मैराथन के पूरे रूट पर निर्धारित स्थानों पर भी छोटे स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस आयोजित किए जाएंगे जो रनर्स को बूस्ट अप करेंगे.

हाफ मैराथन का आयोजन: फरीदाबाद जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान ने कहा कि "जिले में तीन मार्च को फरीदाबाद मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट किया जाएगा. इसमें अलग-अलग श्रेणियों के हजारों धावक भागीदारी करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे". सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने आगे बताया कि "डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर फरीदाबाद हाफ मैराथन औद्योगिक महानगर का एनुअल इवेंट होगा. मैराथन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स फरीदाबाद हॉफ मैराथान डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक करवाया जा सकता है".

मैराथन मार्ग की व्यवस्था: सीइओ जिला परिषद सतबीर मान ने कहा कि "मैराथन मार्ग पर रनर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक दो किलोमीटर पर मेडिकल स्टेशन बनाए जाएंगे. यहां पर ग्लूकोस, एनर्जी ड्रिंक्स सहित मोबाइल टॉयलेट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मैराथन मार्ग में रनर्स को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पूरे मार्ग पर वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है. प्रत्येक 150 से 200 मीटर के बीच पुलिस कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे". मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बड़खल मोड़ से वापस आकर समाप्त होगा.

इनाम की राशि: जिला परिषद के सीइओ सतबीर मान के अनुसार 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपये की नकद धनराशि, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 75 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के तौर पर मिलेगी. 5 किलोमीटर की फन मैराथॉन का भी आयोजन किया गया है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: मैराथान में भाग लेने वाले धावक फरीदाबाद मैराथान डॉट कॉम (www.faridabadhalfmarathon.com) पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान ने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा. इसके उपरांत अपनी पर्सनल जानकारी और अन्य जानकारी भरनी होगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में फिल्म महोत्सव का आयोजन, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली मास्टर क्लास, कहा-'सिनेमा के पर्दे से आम आदमी गायब'

ये भी पढ़ें: Chandigarh Rose Festival: रोज फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही उमड़ी लोगों की भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.