ETV Bharat / state

फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने भरा नामांकन, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Faridabad Lok Sabha election - FARIDABAD LOK SABHA ELECTION

Faridabad Lok Sabha Election: फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने अपना नामांकन दाखिल किया और बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी ने किसी का भला नहीं किया. जब कांग्रेस की सरकार थी तो हर वर्ग खुश था.

Faridabad Lok Sabha Election
Faridabad Lok Sabha Election (ईटीवी फरीदाबाद रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 6:09 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद रहे. जबकि भूपेंद्र हुड्डा कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते नहीं पहुंच सके. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई पूर्व विधायक भी शामिल रहे. वहीं, पलवल से जेजेपी छोड़कर कांग्रेस के समर्थन में उतरे दिग्गज नेता हर्ष कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और दावा किया कि वह 6 लाख वोटों से जीतेंगे. नॉमिनेशन के बाद सेक्टर 12 के ग्राउंड में लोकसभा की तमाम 9 विधानसभा की संयुक्त रैली भी की गई.

बीजेपी पर कांग्रेस प्रत्याशी का निशाना: कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बीजेपी वोट बैंक पाने के लिए हिंदू मुसलमान कर रही है और आपसी भाईचारा बिगाड़ रही है. इस समय माहौल बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी ने किसी का भला नहीं किया. कांग्रेस की भी सरकार रही कांग्रेस की सरकार में हर वर्ग खुश थे. हालांकि जो अभी की स्थिति है वह बहुत ही ज्यादा खराब स्थिति है. भ्रष्टाचार चरम पर है.

उदयभान ने किया जीत का दावा: वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और कहीं भी पार्टी में कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से भाजपा द्वारा 10 लाख वोटों से जीत का दावा खोखला साबित होगा और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप की जीत दर्ज होगी. चौधरी महेंद्र प्रताप के नॉमिनेशन में पहुंचे पलवल के नेता हर्ष कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 6 लाख वोटो से जीत होगी और पलवल के हथीन होड़ल से भरपूर वोट कांग्रेस उम्मीदवार को मिलेंगे.

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद रहे. जबकि भूपेंद्र हुड्डा कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते नहीं पहुंच सके. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई पूर्व विधायक भी शामिल रहे. वहीं, पलवल से जेजेपी छोड़कर कांग्रेस के समर्थन में उतरे दिग्गज नेता हर्ष कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और दावा किया कि वह 6 लाख वोटों से जीतेंगे. नॉमिनेशन के बाद सेक्टर 12 के ग्राउंड में लोकसभा की तमाम 9 विधानसभा की संयुक्त रैली भी की गई.

बीजेपी पर कांग्रेस प्रत्याशी का निशाना: कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बीजेपी वोट बैंक पाने के लिए हिंदू मुसलमान कर रही है और आपसी भाईचारा बिगाड़ रही है. इस समय माहौल बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी ने किसी का भला नहीं किया. कांग्रेस की भी सरकार रही कांग्रेस की सरकार में हर वर्ग खुश थे. हालांकि जो अभी की स्थिति है वह बहुत ही ज्यादा खराब स्थिति है. भ्रष्टाचार चरम पर है.

उदयभान ने किया जीत का दावा: वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और कहीं भी पार्टी में कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से भाजपा द्वारा 10 लाख वोटों से जीत का दावा खोखला साबित होगा और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप की जीत दर्ज होगी. चौधरी महेंद्र प्रताप के नॉमिनेशन में पहुंचे पलवल के नेता हर्ष कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 6 लाख वोटो से जीत होगी और पलवल के हथीन होड़ल से भरपूर वोट कांग्रेस उम्मीदवार को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- हुड्डा को 10 सीटों का नहीं, रोहतक और सोनीपत की हार का दर्द, राहुल गांधी पर भी कसा तंज - Sonipat lok sabha election

ये भी पढ़ें: ETV भारत पर कुरुक्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी ने बताए चुनावी मुद्दे, कहा- 'पूरे सैनी समाज का मिल रहा समर्थन' - JJP candidate Pala Ram Saini

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.