दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने सेवानिवृत्त जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह के साथ-साथ नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और विदाई दी. इस मौके पर एसपी ने जरमुंडी एसडीपीओ सहित 9 पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
जरमुंडी थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजनः जरमुंडी थाना परिसर में गुरुवार देर रात विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्य रूप से एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार मौजूद थे. इस मौके पर एसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. अगर हम स्वस्थ तरीके और तनाव मुक्त होकर सेवा से निवृत हो रहे हैं तो यह हमारे लिए उपलब्धि है. उन्होंने सभी को बेहतर तरीके से अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत को लेकर अग्रिम बधाई दी. एसपी ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस पदाधिकारियों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर निःसंकोच दूरभाष अथवा व्यक्तिगत संपर्क करने की बात कही.
सेवानिवृत्त लिस पदाधिकारियों के कर्तव्य परायणता की प्रशंसा कीः वहीं इस दौरान डीएसपी विजय कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस पदाधिकारियों के कर्तव्य परायणता की प्रशंसा की. साथ ही सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को अपना परिवार बताते हुए भविष्य में भी एक दूसरे के संपर्क में रहने की बात कही. इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे जरमुंडी थाना के निवर्तमान एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह, एसआई पीपी चौबे, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद सिंह, रुनम श्रीवास्तव, शंकर राव बानरा, विजय प्रसाद, हवलदार बिरजू हेंब्रम सहित कुल नौ पुलिस पदाधिकारियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई.
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूदः कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरमुंडी इंस्पेक्टर दयानंद साह, तालझारी थाना प्रभारी आनंद कुमार साह, सरैयाहाट प्रभारी, जामा और हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, अनुज कुमार सिंह, प्रभाष कुमार रवानी, उमेश कच्छप, प्रमोद कुमार सिंह, एएसआई योगेंद्र शर्मा, बमशंकर, टीबी तिवारी, रीडर निर्णय झा, मुंशी अशोक कुमार, राहुल कुमार स्थानीय कुंदन झा, मनोज कुमार महेश कुमार साह, जरमुंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी, जवान और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
धनबाद से कैदी के फरार होने के मामले में दुमका एसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड