गुरुग्राम: नए साल 2025 का काउंटडाउन जारी है. हर कोई नए साल के जश्न की तैयारी कर चुका है. अगर आप भी गुरुग्राम में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसी जगहें हैं. जहां आप बिना किसी रोक-टोक के नए साल का लुत्फ अच्छे से उठा सकते हैं.
पार्टी करने के लिए कई क्लब: नए साल के जश्न के लिए गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 29, गोल्फ कोर्स रोड, एमजी रोड में कई क्लब, बार, होटल हैं जहां नये साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. इन जगहों पर शानदार पार्टी का आयोजन किया जाता है. पार्टी में आपको लाइव संगीत कार्यक्रम, आतिशबाजी देखने के मिलेगी. खाने में कई तरह के व्यंजन और तरह-तरह के कोल्ड ड्रिंक मिलेंगे. सपरिवार पार्टी का आनंद लेने के लिए इन इलाकों में अच्छी जगह है. वॉकिंग स्ट्रीट क्लब, अनप्लग्ड कोर्टयार्ड ,द ब्रयूहाउस समेत सैकड़ों क्लब है जहां आप दोस्तों के साथ यादगार लम्हा बिता सकते हैं.
गुरुग्राम के फेमस स्थान: गुरुग्राम का एमजी रोड, सेक्टर 29, सेक्टर 65, गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. लिहाजा इन जगहों पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. गुरुग्राम में 250 से ज्यादा पब और बार हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां नए साल के जश्न के लिए पहुंचेंगे. इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पब-बार और आहाता संचालकों को हिदायत: गुरुग्राम पुलिस ने पब-बार और आहाता संचालकों को हिदायत दी है कि तय समय में ही पार्टी खत्म हो. समय सीमा से ज्यादा पब-बार खोले गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसके अलावा 10 मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. जहां ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मुख्य चौक चौराहों पर तैनात कर दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी शरारती तत्व हुड़दंगबाजी ना कर सके. फिलहाल पुलिस ने भी सभी लोगों से अपील की है कि वो तमाम सुरक्षा के मापदंडों और ट्रैफिक नियमों का पालन करे जिससे नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.