नागौर. शहर के माही दरवाजा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने कहा कि बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर कोई काम बताकर चला गया, उसके बाद लौटा ही नहीं. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन 5 घंटे के बवाल के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस डॉक्टर की तलाश कर रही है.
परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले बच्ची को अस्पताल में दिखाने आए थे. बच्ची को दस्त की बीमारी थी. हालांकि वो तब तक ठीक ही थी. डॉक्टर सहीराम चौधरी ने एडमिट भी कर दिया था. उस समय बच्ची सही थी, लेकिन धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर डॉक्टर ने कहा - सब सही कर दूंगा, चिंता न करें. कल दोपहर अस्पताल से जाने लगे तो डॉक्टर ने अस्पताल की इज्जत का हवाला देकर हमें रोक लिया. कल शनिवार को 8 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया.
मृतका बच्ची की चाची सोहनी नायक ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि 'मर जाएगी तो दूसरी बच्ची मैं दे दूंगा', लेकिन जैसे ही बच्ची की तबियत बिगड़ी तो डॉक्टर किसी काम का हवाला देकर वहां से चला गया, इसके बाद लौटा ही नहीं. अस्पताल में 2 नर्सिंग स्टाफ इधर-उधर घूमते रहे और बच्ची तड़प-तड़प कर मर गई.
इसे भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ में ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत पर बवाल, आधी रात बाद डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
देर रात अस्पताल के बाहर बवाल : बच्ची की मौत की सूचना पाकर ग्रामीण और नायक समाज के लोग अस्पताल पहुंचे. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अस्पताल के बाहर रोष प्रकट किया. देर रात 2 बजे तक अस्पताल के बाहर और अंदर बवाल होता रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों से समझाइश की. 5 घंटे बाद परिजन इस बात पर माने कि डॉक्टर सहीराम चौधरी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके बाद बच्ची के शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि 2 कमरों का अस्पताल है, उसी में 3 से 4 ओपन बेड लगे हैं. ये अस्पताल दांतों, बच्चों और महिलाओं का बताया जाता है. इसमें 2 नर्सिंग कर्मी लगे हैं जो आसपास के कॉलेज में ट्रेनिंग लेकर यहां आए हैं. बिना गहरी नॉलेज वाले नर्सिंग स्टाफ यहां दवाई उपलब्ध करवाते हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच : इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी मनीष दवे का कहना है कि परिजनों कि मौजूदगी में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बच्ची की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डॉक्टर की तलाश जारी है.