ETV Bharat / state

कुट्टू का आटा खाने से परिवार की बिगड़ी सेहत, एक्शन में खाद्य विभाग, सैंपल जांच के लिए भेजा - कुट्टू का आटा

Health Deteriorated due to Eating Buckwheat Flour नैनीताल में कुट्टू का आटा खाने से परिवार की तबीयत बिगड़ गई. जांच में कुट्टू का आटा बरेली की किसी कंपनी का बताया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 5:28 PM IST

कुट्टू का आटा खाने से परिवार की बिगड़ी सेहत

हल्द्वानी/लालकुआं: नैनीताल के लालकुआं में महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने के बाद लोगों को उल्टी होने की शिकायत लालकुआं कोतवाली में की गई. इसके कुछ देर बाद मामला सोशल मीडिया के जरिए खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंचा. विभाग ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के सैंपल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं जवाहर नगर वार्ड नंबर-3 निवासी विनोद अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर शिव मदिंर के समीप एक दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा. देर शाम परिवार ने कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाई, जिसके बाद परिवार के लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद विनोद अग्रवाल ने इसकी शिकायत दुकानदार से की. लेकिन दुकानदार ने पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद मामले की शिकायत विनोद ने लालकुआं कोतवाली पुलिस से की. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी मामले की जानकारी दी.

वहीं, मामला सोशल मीडिया में भी वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रविवार दोपहर लालकुआं पहुंची और उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भेजे. खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. साथ ही काला नमक के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः युवक के मुंह से शराब की बदबू आने पर कर दी हत्या, GRP ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कुट्टू का आटा खाने से परिवार की बिगड़ी सेहत

हल्द्वानी/लालकुआं: नैनीताल के लालकुआं में महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने के बाद लोगों को उल्टी होने की शिकायत लालकुआं कोतवाली में की गई. इसके कुछ देर बाद मामला सोशल मीडिया के जरिए खाद्य सुरक्षा विभाग तक पहुंचा. विभाग ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के सैंपल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं जवाहर नगर वार्ड नंबर-3 निवासी विनोद अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर शिव मदिंर के समीप एक दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा. देर शाम परिवार ने कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाई, जिसके बाद परिवार के लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद विनोद अग्रवाल ने इसकी शिकायत दुकानदार से की. लेकिन दुकानदार ने पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद मामले की शिकायत विनोद ने लालकुआं कोतवाली पुलिस से की. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी मामले की जानकारी दी.

वहीं, मामला सोशल मीडिया में भी वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रविवार दोपहर लालकुआं पहुंची और उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भेजे. खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. साथ ही काला नमक के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः युवक के मुंह से शराब की बदबू आने पर कर दी हत्या, GRP ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.