जींद: हरियाणा के जींद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक अजीबो-गरीब मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपियों ने नहरी विभाग के अधिकारी को शराब पिला कर महिला से कपड़े फड़वाकर व दुष्कर्म का आरोप लगाने का डर दिखाया और 12 लाख रुपये मांगकर ब्लैकमेल किया है. इस मामले में पुलिस ने दंपत्ति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
कर्मचारी को जानबूझकर फंसाया: सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में भिवानी रोड क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है. गोसाई खेड़ा निवासी प्रवेश उर्फ बाक्सर, शामलो कलां निवासी संदीप व भटनागर कॉलोनी निवासी मोंटी ने उसको सफीदों बाईपास स्थित प्रवेश उर्फ बॉक्सर के कार्यालय में बुलाया. जहां पर उन्होंने उसको शराब पिलाई और फिर वहां पर एक महिला को बुला लिया और जबरदस्ती उसके कपड़े फाड़ कर महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगा कर डराया.
ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की मांग: जिसके बाद आरोपितों ने उसको ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपये की राशि मांगी. इसके बदले में आरोपितों ने उससे कुछ राशि के चैक भी लिए और 20 अप्रैल को नगद राशि की मांगी और कहा कि अपने चैक वापस ले जाना. इसके बाद आरोपितों ने उस पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाने का डर दिखाया. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दंपत्ति समेत प्रवेश उर्फ बाक्सर, संदीप व मोंटी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपितों गोसाई खेड़ा निवासी प्रवेश उर्फ बाक्सर, शामलो कलां निवासी संदीप व भटनागर कालोनी निवासी मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऑटो-कार की टक्कर में घायल 2 मजदूरों ने PGI में तोड़ा दम, चार अभी भी अस्पताल में भर्ती - TWO LABORER DIED IN JIND