जयपुर. राजधानी जयपुर में एक फर्जी पुलिस गैंग सक्रिय है. यह गैंग बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बना रही है. बदमाश फर्जी पुलिस कर्मी बनकर शहर में अलग-अलग जगह पर बुजुर्ग महिलाओं को झांसे में लेकर उनके गहने छीनकर फरार हो जाते हैं. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को 45 मिनट में चार अलग-अलग जगह पर वारदातों को अंजाम दिया गया है. वारदातों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक फर्जी पुलिसकर्मी गैंग ने राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी, आदर्श नगर, जवाहर नगर और अशोक नगर थाना इलाके में वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं से उनके जेवरात लेकर फरार हो गए. ये बदमाश ईरानी गैंग के सदस्य हैं. पुलिस घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें. कोटा पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक को पकड़ा, हाइवे पर वाहनों को रोककर कर रहा था अवैध वसूली
इस तरह दे रहे वारदात को अंजाम : उन्होंने बताया कि पहले मामले में फर्जी पुलिसकर्मी गैंग ने जवाहर नगर इलाके में बुजुर्ग महिला से सोने की चूड़ियां और सोने-चांदी की अंगूठियां छीन लिए और फरार हो गए. डरी-सहमी बुजुर्ग महिला ने घर पर पहुंचकर परिजनों को पूरी वारदात के बारे में बताया और अपनी बहू के साथ जवाहर नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. 62 वर्षीय सुशीला ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. राजा पार्क में बाइक सवार दो युवकों ने रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकाया. हाथों में पहनी हुई सोने की चार चूड़ियां, सोने की अंगूठी और चांदी की अंगूठी उतारवा ली और लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं, जिसमें दो बदमाश महिला के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार होते हुए नजर आए हैं.
बुजुर्ग महिलाओं से गहने लेकर फरार बदमाश : वहीं, मोती डूंगरी रोड पर भी दो बदमाशों ने 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला शशि गोलेछा को रास्ते में रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया. बातों में उलझाकर महिला के हाथों में पहनी हुई सोने की चार चूड़ियां लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया है. इसी तरह आदर्श नगर और अशोक नगर इलाके में भी बदमाश बुजुर्ग महिलाओं से गहने लेकर फरार हो गए. महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुबह पूजा पाठ के लिए दादाबाड़ी जैन मंदिर गई थी. रास्ते में करीब सुबह 7:30 बजे पैदल घर लौट रही थी. नायला हाउस के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने रोककर खुद को पुलिसकर्मी बताया और सोने की चार चूड़ियां लेकर फरार हो गए.
इसी तरह आदर्श नगर थाने में तिलक नगर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शुक्रवार सुबह करीब 6:45 बजे मॉर्निंग वॉक पर गई थी. परनामी मंदिर चौराहा के पास पीछे से दो बदमाश आए, जिन्होंने अपने आप को पुलिसवाला बताया. पास में थोड़ा आगे एक व्यक्ति और खड़ा था, जिसने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि यहां पर रात को मर्डर हो गया था, इसलिए नाकाबंदी की जा रही है. बदमाशों ने कहा कि आप अपने गहने उतारकर रख लो. महिला ने अपने सोने के कंगन और सोने का मंगलसूत्र उतार दिया. जैसे ही महिला कंगन और मंगलसूत्र को अपने पास रखने लगी, तो बाइक सवार बदमाश छीनकर फरार हो गए.
अशोक नगर थाना इलाके में सी-स्कीम निवासी 64 वर्षीय कांता अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुबह 7:30 बजे मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी. कुछ दूरी पर ही एक व्यक्ति ने आवाज लगाकर रोका और आगे लूट का खतरा बातकर हाथों में पहने सोने के कड़े उतरवा कर कागज में लपेटकर रखने को कहा. जैसे ही महिला ने अपने दोनों कड़े उतार कर हाथ में रखे, वैसे ही बदमाश उन्हें छीन कर भाग गए.