जोधपुर. मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जोधपुर क्षेत्र पहले से ही पुलिस की परेशानी बना हुआ है. यह परेशानी अब और बढ़ने जा रही है. यहां के तस्कर अफीम डोडा पंजाब में सप्लाई कर रहे हैं और बदले में नकली नोट लाकर बाजार में खपा रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में पांच युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. युवकों से 500-500 रुपए के 91 नोट बरामद किए गए हैं.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने लोहावट के कुशलावा निवासी मांगीलाल से पांच लाख रुपए के नकली नोट खरीदे थे, जो सिर्फ एक चौथाई असली कीमत में देता है. यानी की वो असली पांच सौ रुपए के बदले नकली दो हजार रुपए देता है. मांगीलाल के पास पंजाब में अफीम की सप्लाई करने के बदले पैसे आते हैं. पुलिस अब इन युवकों के स्थानीय और पंजाब कनेक्शन की पड़ताल करेगी. पांचों युवकों के खिलाफ फेक करेंसी के लिए अधिकृत सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि माता का थान थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ युवक नकली नोट लेकर आए हैं, जिस पर पुलिस ने उनकी कार को रोका तो वो भागने लगे. जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर पूछताछ की और तलाशी ली तो नकली नोट पाए गए.
इसे भी पढ़ें : घर में छाप रहा था नकली नोट, क्वालिटी देख पुलिस रह गई हैरान और फिर... - Fake currency
ऐश-मौज में उड़ाए रुपए : इस मामले में पकड़े गए फलोदी के जांबा स्थित मोटाई निवासी श्याम (18), सूरजाराम (18), राकेश (20), फलोदी के भोजासर स्थित भींयासर निवासी सुनील (18) व फलोदी के लोहावट स्थित कुशलावा निवासी अशोक (22) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने साढ़े चार लाख रुपए मौज में उड़ा दिए. वे नकली नोट बैंगलोर भेजने वाले थे. मांगीलाल से लेने के अलावा वे खुद भी पंजाब से नकली नोट लाते रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने साथ ही युवकों की कार को भी जब्त किया है.