ETV Bharat / state

गौरेला आंगनबाड़ी में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का आरोप,कलेक्टर से जांच की मांग - मुड़ाटिकरा

Fake Job Scam Allegations गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच के लिए कलेक्टर के पास आवेदन दिया गया है. Gaurela Anganwadi

Fake Job Scam Allegations
गौरेला आंगनबाड़ी में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 1:25 PM IST

फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका के पद पर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नियुक्ति ली गई गई है. भाजयुमो ने नियुक्ति समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसके लिए स्थानीय भाजयुमो नेता प्रखर तिवारी ने संबंधित विभाग के साथ जीपीएम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. साथ चयन प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कहां का है मामला ? : ये मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है. भाजयुमो ने जीपीएम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.आंगनबाड़ी केंद्र मुड़ाटिकरा में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने की शिकायत की गई है. सहायिका शिवकुमारी पोर्ते पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगा है. शिकायत पत्र में नियुक्ति प्रक्रिया के समिति में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

''आंगनबाड़ी केंद्र मुड़ाटिकरा में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी प्राप्त करने की शिकायत प्राप्त हुई है.इस मामले में शिकायत को कलेक्टर महोदय को प्रेषित कर दिया गया है.जो भी मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.'' अतुल परिहार,जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग

क्या है शिकायत ? : भाजयुमो नेता ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज की. प्रखर तिवारी के मुताबिक आवेदिका शिवकुमारी पोर्ते ने साल 2011-12 में कक्षा आठवीं सरस्वती शिशु मंदिर गिरवर से पास करती है. वर्ष 2013 में कक्षा दसवीं छत्तीसगढ़ बोर्ड रायपुर से नियमित छात्र के रूप में पास करती है. यह कक्षा नवमीं में अध्ययन किए बिना संभव नहीं है. आवेदिका ने आठवीं की अंकसूची आवेदन करने के दौरान संलग्न नही किया.इसके लिए बाद में दावापत्ति करते हुए यह अंकसूची जमा की गई.आठवीं और दसवीं की मार्कशीट में हुए फर्जीवाड़े को विकासखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति ने भी नहीं देखा.इसके बाद अपात्र आवेदिका के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए.

कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस
Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !

फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही : महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका के पद पर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी का मामला सामने आया है. आंगनबाड़ी में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नियुक्ति ली गई गई है. भाजयुमो ने नियुक्ति समिति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसके लिए स्थानीय भाजयुमो नेता प्रखर तिवारी ने संबंधित विभाग के साथ जीपीएम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. साथ चयन प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कहां का है मामला ? : ये मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है. भाजयुमो ने जीपीएम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.आंगनबाड़ी केंद्र मुड़ाटिकरा में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने की शिकायत की गई है. सहायिका शिवकुमारी पोर्ते पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगा है. शिकायत पत्र में नियुक्ति प्रक्रिया के समिति में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

''आंगनबाड़ी केंद्र मुड़ाटिकरा में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी प्राप्त करने की शिकायत प्राप्त हुई है.इस मामले में शिकायत को कलेक्टर महोदय को प्रेषित कर दिया गया है.जो भी मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.'' अतुल परिहार,जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग

क्या है शिकायत ? : भाजयुमो नेता ने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज की. प्रखर तिवारी के मुताबिक आवेदिका शिवकुमारी पोर्ते ने साल 2011-12 में कक्षा आठवीं सरस्वती शिशु मंदिर गिरवर से पास करती है. वर्ष 2013 में कक्षा दसवीं छत्तीसगढ़ बोर्ड रायपुर से नियमित छात्र के रूप में पास करती है. यह कक्षा नवमीं में अध्ययन किए बिना संभव नहीं है. आवेदिका ने आठवीं की अंकसूची आवेदन करने के दौरान संलग्न नही किया.इसके लिए बाद में दावापत्ति करते हुए यह अंकसूची जमा की गई.आठवीं और दसवीं की मार्कशीट में हुए फर्जीवाड़े को विकासखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति ने भी नहीं देखा.इसके बाद अपात्र आवेदिका के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए.

कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस
Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.