कोंडागांव: कोंडागांव में धनतेरस और दिवाली पर पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. 28 अक्टूबर को यह गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इस कदम को उठाया और आरोपी को धर दबोचा. फरसगांव से आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. यह नीले रंग की बाइक पर घूम रहा था और नकली नोटों को खपाने की कोशिश कर रहा था.
मुखबिर की सूचना पर एक्शन: कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स कोंडागांव और फरसगांव में नकली नोटों को लेकर घूम रहा है. उसके बाद कोंडागांव एसपी की तरफ से एक टीम का गठन किया गया. नोटों का तस्कर माकड़ी और फरसगांव से आ रहा था. पुलिस ने फरसगांव के पास नाकेबंदी की और मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ की गई तो वह किसी बात का जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हमने आरोपी राजेश सोरी को गिरफ्तार किया है. वह फरसगांव का रहने वाला है. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए हैं. आरोपी के घर से भी नकली नोटों की बरामदगी हुई है. आरोपी के घर से 500 रुपये के 10 नकली नोट बरामद किए गए हैं. इस तरह कुल एक लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं: अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी, फरसगांव
कोंडागांव पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. राजेश सोरी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नकली नोट उसके पास कहां से आए इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.