ETV Bharat / state

नोएडा में एक साल में 20 कॉल सेंटर का पर्दाफाश, सरगना सहित 188 आरोपी गिरफ्तार - Fraud call centers busted in Noida - FRAUD CALL CENTERS BUSTED IN NOIDA

Fraud call centers busted in Noida: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने एक साल में 20 कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 188 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इन कॉल सेंटर्स से विदेशी लोगों को निशाना बनाया जाता था. इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 20 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में कुल 188 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन कॉल सेंटर्स की भी जानकारी दी है, जहां पर कार्रवाई की गई है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने अलग-अलग जगहों पर संचालित होने वाले कॉल सेंटर पर निगरानी रखी और फर्जी तरीके से संचालित होने वाले कॉल सेंटरों पर शिकंजा कसा. इस दौरान पुलिस ने कॉल सेंटरों से भारी मात्रा में लैपटॉप, राउटर, मोबाइल, डेस्कटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. कई अन्य कॉल सेंटर अभी भी पुलिस के निशाने पर है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: मॉल के पास नाले में मिला व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस

लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आगे भी फर्जी कॉल सेंटर के संचालकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गिरोह के कई आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. उनकी चल और अचल संपत्ति की पहचान की गई है. जल्द इसे कुर्क करने की पुलिस तैयारी कर रही है.

सिंह ने बताया कि ये लोग विदेशी नागरिकों को उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी करते थे. इन कॉल सेंटर में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- दोस्त की बीवी से एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने खेला खूनी खेल, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 20 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में कुल 188 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन कॉल सेंटर्स की भी जानकारी दी है, जहां पर कार्रवाई की गई है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने अलग-अलग जगहों पर संचालित होने वाले कॉल सेंटर पर निगरानी रखी और फर्जी तरीके से संचालित होने वाले कॉल सेंटरों पर शिकंजा कसा. इस दौरान पुलिस ने कॉल सेंटरों से भारी मात्रा में लैपटॉप, राउटर, मोबाइल, डेस्कटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. कई अन्य कॉल सेंटर अभी भी पुलिस के निशाने पर है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: मॉल के पास नाले में मिला व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस

लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आगे भी फर्जी कॉल सेंटर के संचालकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गिरोह के कई आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. उनकी चल और अचल संपत्ति की पहचान की गई है. जल्द इसे कुर्क करने की पुलिस तैयारी कर रही है.

सिंह ने बताया कि ये लोग विदेशी नागरिकों को उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी करते थे. इन कॉल सेंटर में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- दोस्त की बीवी से एकतरफा प्यार में पड़े युवक ने खेला खूनी खेल, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.