सोनीपत: सदर थाना क्षेत्र सोनीपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि सुरेश नाम का शख्स खुद को सूर्यदेव का भक्त बताकर लोगों को चूना लगा रहा है. सोनीपत में ढोंगी बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी अंधविश्वास के नाम पर लोगों के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सोनीपत में ढोंगी बाबा का वीडियो वायरल: आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के ठरु गांव का रहने वाला है. जो अंधविश्वास के नाम पर लोगों को बरगला रहा है. वीडियो में आरोपी गाली गलौज करता नजर आ रहा है. वीडियो में आरोपी पीएम मोदी के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है. वो एक शख्स को लात मारता और गाली देता सुनाई दे रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान ले लिया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज: मामले में सदर थाना प्रभारी सेठी मलिक ने बताया "थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ठरु में हमारे सुरक्षा एजेंट द्वारा एक शिकायत मिली थी कि गांव में एक बाबा है. जिसका नाम सुरेश उर्फ सूर्यदेव देव है. वो अंधविश्वास फैला रहा और जानवरों बलि देने की बात की गई है. इस शिकायत पर हमने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है." उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.