नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक एजेंट और नकली पासपोर्ट पर यात्रा करने की कोशिश करने वाले यात्री को अरेस्ट किया है. यह एजेंट चेन्नई का है, जबकि यात्री कनाडा जाने की फिराक में था. जिसकी एजेंट से 20 लाख रुपए में डील हुई थी. आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो नकली पासपोर्ट बनवाकर लोगों को विदेश भेजता था. इस एजेंट का नाम प्रदीप है, जो चेन्नई का रहने वाला है.
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, एयर कनाडा एयरलाइंस ने जानकारी दी कि एक यात्री जिसका नाम सफर सलमान है वह कनाडा जाने के लिए चेकिंग क्लीयरेंस मांग रहा है. एयरलाइन के कर्मचारियों को उस यात्री के दस्तावेज और पासपोर्ट पर लगे फोटो जो उस यात्री से मेल नहीं खा रहे थे. देखने पर शक हुआ और यात्री को इंतजार करने के लिए कहा गया. थोड़ी देर में वह यात्री वहां से फरार हो गया.
जांच के दौरान पता चला कि यात्री एयरपोर्ट पर दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट की डोमेस्टिक टिकट के आधार पर एयरपोर्ट में प्रवेश किया था. इसमें उसका नाम थंगप्पा विजय कुमार था, जबकि पासपोर्ट दूसरे के नाम पर था. पुलिस की जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि असली पासपोर्ट होल्डर पर उसकी लास्ट अराइवल अक्टूबर 2023 की थी और इस पर लगा स्टांप भी नकली लग रहा था. साथ ही जांच के दौरान यह बात भी साफ हो गई कि उस पासपोर्ट का असली हकदार जो सितंबर 2023 में कनाडा गया था वह अब तक लौटा नहीं है और उस का पासपोर्ट ही आरोपी ने किसी तरह से हासिल कर लिया.
इस संबंध में पुलिस में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. आरोपी यात्री ने एयरलाइंस में अपना एक मोबाइल नंबर दिया था और उसके मोबाइल के जरिए टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से यह पता लगा कि वह करोल बाग के एक होटल में रुका था. पुलिस टीम को उस होटल से उस यात्री यानी आरोपी का चेन्नई का पता मिल गया और उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका भतीजा कनाडा में रहता है और वह भी कनाडा में नौकरी करने के लिए जाने की कोशिश कर रहा था और इस जुगाड़ में एक एजेंट जिसका नाम प्रदीप बताया गया है कि संपर्क में आया और उसने कनाडा का पासपोर्ट बनाने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की. आरोपी ने बताया कि उसने ढाई लाख एजेंट प्रदीप के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और बाकी पैसे कनाडा पहुंचने के बाद ट्रांसफर कर देगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में फर्जी पुलिसवालों ने ज्वेलरी कर्मचारियों से लूटा 30 लाख का सोना - LOOTED JEWELLERY In Delhi
इसके बाद इस एजेंट ने सफर सलमान के नाम पर नकली पासपोर्ट बनाया, लेकिन पकड़ा गया. एजेंट ने बताया की बस चेन्नई में लोगों के पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने का काम कर रहा है. पुलिस एजेंट प्रदीप से पूछताछ कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों को और किन-किन देशों में नकली पासपोर्ट के जरिए भेजा. साथ ही डीसीपी ने लोगों को आगाह किया कि वह विदेश जाने के लिए वैध एजेंट से ही संपर्क करें और ऐसे नकली एजेंट से बचें.