गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के तीन पंचायत सचिवालयों में सुविधाएं बढ़ाई जानी है, जिसे लेकर कवायद शुरू हो गई है. आईएसओ अभिप्रमाणित होने के बाद तिरला, जरमुन्ने पश्चिमी एवं देवराडीह के पंचायत सचिवालयों में फैसिलिटी बढ़ेगी. आईएसओ की दिल्ली की टीम बगोदर पहुंचकर जरमुन्ने पश्चिमी एवं देवराडीह पंचायत सचिवालयों का जायजा लिया. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग भी दी गई.
आईएसओ सर्टिफाइड होने के बाद बढ़ेंगी सुविधाएं
आईएसओ दिल्ली टीम के प्रशिक्षक संस्कृति ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बैठक और ट्रेनिंग के दौरान 32 आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. उसे पूरी करने के साथ ही पंचायतों को आईएसओ के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. पंचायतों को आईएसओ सर्टिफाइड होने के बाद यहां फैसिलिटी बढ़ाएं जाएंगे. पंचायत क्षेत्र की जनता को छोटी- छोटी मामलों के निष्पादन के लिए ब्लॉक और जिला का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा बल्कि उनकी मामलों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर ही किया जाएगा.
इसी को लेकर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसके लिए पंचायतों को अलग से फंड मुहैया कराई जाएगी. इस बैठक में दिल्ली टीम की इशिता चावला सहित जरमुन्ने पश्चिमी के मुखिया सविता रजक, पंचायत सचिव निशा कुमारी, उप मुखिया शेख मोकिम, देवराडीह मुखिया गायत्री कुमारी, पंचायत सचिव सोनाली कुमारी आदि उपस्थित थी. बता दें कि इसके पूर्व टीम के द्वारा तिरला पंचायत सचिवालय का भी जायजा लिया जा चुका है. पंचायती राज विभाग के द्वारा तीनों पंचायतों को आईएसओ अभिप्रमाणित के लिए चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें: बेटी नहीं जाती थी ससुराल, गुस्से में था पिता, कत्ती से वार कर ले ली जान, फिर बोला- हां मैंने मारा
ये भी पढ़ें: लोगों के आक्रोश के आगे नरम पड़ा आउटसोर्सिंग कंपनी का प्रबंधन, मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा