ETV Bharat / state

लखनऊ इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी, टर्मिनल 3 की तारीफ कर रहे यात्री - Feedback of Lucknow Airport

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:55 PM IST

लखनऊ का इंटरनेशल एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में वृद्धि की गई है. खासकर टर्मिनल तीन के चालू होने से यात्रियों को इंटरनेशल फ्लाइट पकड़ने में आसानी हो रही है.

टर्मिनल 3 के चालू होने से यात्रियों को फायदा
टर्मिनल 3 के चालू होने से यात्रियों को फायदा (PHOTO Credits ETV BHARAT)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशल एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एयरपोर्ट प्रशासन भी बेहतरी और उच्चीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है, ताकि किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो.

हवाई अड्डे के बेहतर संचालन के लिए लगातार नए-नए प्रयोग किये जा रहे हैं. पार्टी में जाने वाले वाहनों के लिए फास्ट ट्रैक युक्त तीन विकास और प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. दिस इस एयरपोर्ट नेवा जाने वाले यात्रियों को पार्किंग गेट पर ज्यादा समय ना लग सके. हाल में 2400 करोड़ की लागत से बनाए गए एक शानदार टर्मिनल 3 की यात्री जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और बेहतर इंतजाम के लिए लखनऊ एयरपोर्ट ने बीते सालों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.CCSI एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, लखनऊ हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में बेहतर यात्री सुविधायें प्रदान करने वाले एयरपोर्ट में से एक है.

हवाई अड्डे पर प्रणाम जैसी सुविधाएं उन यात्रियों के लिए स्वैक्षिक भुगतान पर उपलब्ध है, जिसमें आगमन से लेकर प्रस्थान तक एक प्रशिक्षित टीम की ओर से यात्रियों की उचित देखभाल की जाती है.

1 महीने पूर्व सीसीएसआई हवाई अड्डे ने 2024 में जैव विविधता और प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए एसीआई का 'रजत' पुरस्कार जीता है. सीसीएसआई हवाई अड्डे को जैव विविधता के संरक्षण और प्रकृति-आधारित समाधान अपनाने के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) एशिया-पेसिफिक और मध्य पूर्व द्वारा 'सिल्वर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हवाई अड्डे से सटे गांवों में 25,000 से अधिक सहजन (मोरिंगा) के पौधे लगाने के लिए सम्मानित किया गया.

साल 2023 में CCSI एयरपोर्ट को ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण विधियां, कार्बन उत्सर्जन में कमी के तरीकों और प्रयासों के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से ससटेनेबल इन्नोवेशन फाउंडेशन की ओर से 'गोल्ड' से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 से उड़ानें शुरू, इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट - Lucknow Airport

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशल एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एयरपोर्ट प्रशासन भी बेहतरी और उच्चीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है, ताकि किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो.

हवाई अड्डे के बेहतर संचालन के लिए लगातार नए-नए प्रयोग किये जा रहे हैं. पार्टी में जाने वाले वाहनों के लिए फास्ट ट्रैक युक्त तीन विकास और प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. दिस इस एयरपोर्ट नेवा जाने वाले यात्रियों को पार्किंग गेट पर ज्यादा समय ना लग सके. हाल में 2400 करोड़ की लागत से बनाए गए एक शानदार टर्मिनल 3 की यात्री जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और बेहतर इंतजाम के लिए लखनऊ एयरपोर्ट ने बीते सालों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.CCSI एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि, लखनऊ हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में बेहतर यात्री सुविधायें प्रदान करने वाले एयरपोर्ट में से एक है.

हवाई अड्डे पर प्रणाम जैसी सुविधाएं उन यात्रियों के लिए स्वैक्षिक भुगतान पर उपलब्ध है, जिसमें आगमन से लेकर प्रस्थान तक एक प्रशिक्षित टीम की ओर से यात्रियों की उचित देखभाल की जाती है.

1 महीने पूर्व सीसीएसआई हवाई अड्डे ने 2024 में जैव विविधता और प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए एसीआई का 'रजत' पुरस्कार जीता है. सीसीएसआई हवाई अड्डे को जैव विविधता के संरक्षण और प्रकृति-आधारित समाधान अपनाने के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) एशिया-पेसिफिक और मध्य पूर्व द्वारा 'सिल्वर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हवाई अड्डे से सटे गांवों में 25,000 से अधिक सहजन (मोरिंगा) के पौधे लगाने के लिए सम्मानित किया गया.

साल 2023 में CCSI एयरपोर्ट को ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण विधियां, कार्बन उत्सर्जन में कमी के तरीकों और प्रयासों के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से ससटेनेबल इन्नोवेशन फाउंडेशन की ओर से 'गोल्ड' से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें:लखनऊ एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 से उड़ानें शुरू, इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट - Lucknow Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.