ETV Bharat / state

बरसात के मौसम में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव का तरीका - Eye flu is spreading In Delhi

Eye flu is spreading In Delhi: बरसात आते ही आंखों में चुभन, पानी निकलना, आंख लाल होना और आंखों में जलन होना शुरू हो जाता है, जो कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू का लक्षण है. कंजक्टिवाइटिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं डॉ. कीर्ति सिंह से..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 6:13 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून का दौर शुरू होते ही आंखों में संक्रमण की समस्या बढ़ गई है. इस साल में बरसात के मौसम में अकेले दिल्ली सरकार के सबसे बड़े आंखों के अस्पताल गुरु नानक आई केयर में 190 मामले आए हैं. ये वायरस से होने वाली एक समस्या है. इस दौरान मरीजों को आंखों में दर्द, लाली आने समेत कई समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में इस मौसम के दौरान आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसे लेकर हमने नेत्र रोग विशेषज्ञ से बातचीत की.

डॉक्टर से जानें कंजक्टिवाइटिस के लक्षण और बचाव का तरीका (ETV Bharat)

कंजंक्टिवाइटिस के प्रकार: गुरु नानक आई केयर की चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि कंजेक्टिवाइटिस दो प्रकार का होते हैं. एक वायरल और दूसरा बैक्टीरियल. बारिश शुरू होने के बाद 1 जुलाई से ही हमारे यहां आई फ्लू के मरीज आने शुरू हो गए थे, जिनकी संख्या जुलाई में 190 पहुंच चुकी है. इनमें पांच मरीज बैक्टीरियल इंफेक्शन के हैं. बाकी 185 मरीज आई फ्लू के वायरल इंफेक्शन के हैं. इसके अलावा आज दो अगस्त को भी 9 मरीज आई फ्लू के आए हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 1000 से 1200 मरीज आते हैं, जिनमें अधिकांश मरीज काला मोतिया, सफेद मोतिया या आंखों की अन्य समस्याओं से संबंधित होते हैं. इन्हीं मरीजों में से 8 से 10 मरीज अब आई फ्लू के भी आ रहे हैं.

कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण
कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण (ETV Graphics)

पिछले साल के मुकाबले इस साल कम मामले: कीर्ति सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अधिकतर लोगों को वायरल आई फ्लू ही होता है. इसके मरीजों की संख्या 85 से 90% तक रहती है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन बहुत कम होता है. 10 से 15% लोगों को ही बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है. उन्होंने बताया कि बैक्टीरियाल आई फ्लू होने का मतलब है कि रेटिना तक इन्फेक्शन पहुंच गया है, जिसकी वजह से आंखों में धुंधलापन होने लगता है. उन्होंने बताया कि इस साल आई फ्लू के मामले कम हैं. लेकिन पिछले साल बहुत बड़ी संख्या में आई फ्लू के मामले सामने आए थे. इस साल आई फ्लू के 8 से 10 मरीज ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे हैं, जबकि, पिछले साल यह आंकड़ा 30 से 40 मरीज प्रतिदिन था.

यह भी पढ़ें- सुबह या शाम, किस समय टहलने से घटता है सबसे ज्यादा वजन, एक क्लिक में जानें यहां

कंजेक्टिवाइटिस फैलने का मुख्य कारण: डॉक्टर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले डिस्चार्ज के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में आने द्वारा यह फैल सकता है. संक्रमण एक या दोनों आंखों में हो सकता है. यह आमतौर पर हाथ से आंख के संपर्क के माध्यम से या किसी ऐसी वस्तु को छूने से फैलता है जिसे कंजेक्टिवाइटिस आई से संक्रमित व्यक्ति ने छुआ हो और फिर आपकी आंख को छू लिया हो.

कंजेक्टिवाइटिस फैलने से कैसे रोकें
कंजेक्टिवाइटिस फैलने से कैसे रोकें (ETV Bharat)

बिना डॉक्टर की सलाह के आई ड्रॉप नहीं डालें: डॉक्टर कीर्ति सिंह ने बताया कि आई फ्लू में जब तक आपको आंखों में धुंधलापन नहीं आ रहा है तब तक बहुत ज्यादा हार्ड आई ड्रॉप लेने की जरूरत नहीं होती है. अक्सर लोग गलती करते हैं कि अगर आंख लाल होती है, आंख में दर्द होता है तो सीधे मेडिकल स्टोर पर जाकर के केमिस्ट से कोई आई ड्राप ले लेते हैं. केमिस्ट डॉक्टर नहीं होता है. इसलिए बिना आंखों के डॉक्टर की सलाह के आंख में कोई भी ड्रॉप नहीं डालें.

उन्होंने बताया कि वायरल इन्फेक्शन में कभी भी किसी एंटीबायोटिक ड्रॉप की जरूरत नहीं होती है. वायरल आई फ्लू में हमेशा लुब्रिकेंट नाम से जो आंखों का एक पानी आता है उसको डाल करके 5 से 7 दिन में आई फ्लू ठीक हो जाता है. लेकिन, जब बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है और आंख में धुंधलापन आने लगे तो जरूर एंटीबायोटिक आई ड्रॉप लेने की जरूरत होती है. इसलिए बिना डॉक्टर को दिखाएं कोई भी ड्रॉप का इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें- इन विटामिन्स की कमी से चेहरा हो सकता है काला, कोई भी क्रीम लगाने की जरूरत नहीं, मिनटों में पाएं ग्लो स्किन

नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून का दौर शुरू होते ही आंखों में संक्रमण की समस्या बढ़ गई है. इस साल में बरसात के मौसम में अकेले दिल्ली सरकार के सबसे बड़े आंखों के अस्पताल गुरु नानक आई केयर में 190 मामले आए हैं. ये वायरस से होने वाली एक समस्या है. इस दौरान मरीजों को आंखों में दर्द, लाली आने समेत कई समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में इस मौसम के दौरान आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसे लेकर हमने नेत्र रोग विशेषज्ञ से बातचीत की.

डॉक्टर से जानें कंजक्टिवाइटिस के लक्षण और बचाव का तरीका (ETV Bharat)

कंजंक्टिवाइटिस के प्रकार: गुरु नानक आई केयर की चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि कंजेक्टिवाइटिस दो प्रकार का होते हैं. एक वायरल और दूसरा बैक्टीरियल. बारिश शुरू होने के बाद 1 जुलाई से ही हमारे यहां आई फ्लू के मरीज आने शुरू हो गए थे, जिनकी संख्या जुलाई में 190 पहुंच चुकी है. इनमें पांच मरीज बैक्टीरियल इंफेक्शन के हैं. बाकी 185 मरीज आई फ्लू के वायरल इंफेक्शन के हैं. इसके अलावा आज दो अगस्त को भी 9 मरीज आई फ्लू के आए हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 1000 से 1200 मरीज आते हैं, जिनमें अधिकांश मरीज काला मोतिया, सफेद मोतिया या आंखों की अन्य समस्याओं से संबंधित होते हैं. इन्हीं मरीजों में से 8 से 10 मरीज अब आई फ्लू के भी आ रहे हैं.

कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण
कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण (ETV Graphics)

पिछले साल के मुकाबले इस साल कम मामले: कीर्ति सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में अधिकतर लोगों को वायरल आई फ्लू ही होता है. इसके मरीजों की संख्या 85 से 90% तक रहती है. बैक्टीरियल इन्फेक्शन बहुत कम होता है. 10 से 15% लोगों को ही बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है. उन्होंने बताया कि बैक्टीरियाल आई फ्लू होने का मतलब है कि रेटिना तक इन्फेक्शन पहुंच गया है, जिसकी वजह से आंखों में धुंधलापन होने लगता है. उन्होंने बताया कि इस साल आई फ्लू के मामले कम हैं. लेकिन पिछले साल बहुत बड़ी संख्या में आई फ्लू के मामले सामने आए थे. इस साल आई फ्लू के 8 से 10 मरीज ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे हैं, जबकि, पिछले साल यह आंकड़ा 30 से 40 मरीज प्रतिदिन था.

यह भी पढ़ें- सुबह या शाम, किस समय टहलने से घटता है सबसे ज्यादा वजन, एक क्लिक में जानें यहां

कंजेक्टिवाइटिस फैलने का मुख्य कारण: डॉक्टर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले डिस्चार्ज के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क में आने द्वारा यह फैल सकता है. संक्रमण एक या दोनों आंखों में हो सकता है. यह आमतौर पर हाथ से आंख के संपर्क के माध्यम से या किसी ऐसी वस्तु को छूने से फैलता है जिसे कंजेक्टिवाइटिस आई से संक्रमित व्यक्ति ने छुआ हो और फिर आपकी आंख को छू लिया हो.

कंजेक्टिवाइटिस फैलने से कैसे रोकें
कंजेक्टिवाइटिस फैलने से कैसे रोकें (ETV Bharat)

बिना डॉक्टर की सलाह के आई ड्रॉप नहीं डालें: डॉक्टर कीर्ति सिंह ने बताया कि आई फ्लू में जब तक आपको आंखों में धुंधलापन नहीं आ रहा है तब तक बहुत ज्यादा हार्ड आई ड्रॉप लेने की जरूरत नहीं होती है. अक्सर लोग गलती करते हैं कि अगर आंख लाल होती है, आंख में दर्द होता है तो सीधे मेडिकल स्टोर पर जाकर के केमिस्ट से कोई आई ड्राप ले लेते हैं. केमिस्ट डॉक्टर नहीं होता है. इसलिए बिना आंखों के डॉक्टर की सलाह के आंख में कोई भी ड्रॉप नहीं डालें.

उन्होंने बताया कि वायरल इन्फेक्शन में कभी भी किसी एंटीबायोटिक ड्रॉप की जरूरत नहीं होती है. वायरल आई फ्लू में हमेशा लुब्रिकेंट नाम से जो आंखों का एक पानी आता है उसको डाल करके 5 से 7 दिन में आई फ्लू ठीक हो जाता है. लेकिन, जब बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है और आंख में धुंधलापन आने लगे तो जरूर एंटीबायोटिक आई ड्रॉप लेने की जरूरत होती है. इसलिए बिना डॉक्टर को दिखाएं कोई भी ड्रॉप का इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें- इन विटामिन्स की कमी से चेहरा हो सकता है काला, कोई भी क्रीम लगाने की जरूरत नहीं, मिनटों में पाएं ग्लो स्किन

Last Updated : Aug 3, 2024, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.