ETV Bharat / state

नोएडा के कारोबारी से पत्र भेजकर मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, शक के घेरे में दंपती - 50 लाख रुपए की रंगदारी

Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-48 स्थित एक कारोबारी के घर में बाइक राइडर द्वारा धमकी भरा पत्र फेंकवाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. पुलिस केस दर्ज करके मामले में आगे की जांच कर रही है.

Etv Bharat
पत्र भेजकर मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कारोबारी ने संदेह जताया कि उसके जानने वाले एक दंपती ने ऐसा करवाया है. पुलिस ने दंपती के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. धमकी भरा पत्र मिलते से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. घटना 29 जनवरी को रात सवा एक बजे की बताई जा रही है.

शिकायतकर्ता के मैनेजर का दावा है कि मामले में नामजद दंपती और बाइक राइडर सेक्टर-18 में एक साथ सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. आरोपी बिसरख के गौर सिटी का रहने वाला है. सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक रॉय सिंह ने बताया कि उनके घर में 30 जनवरी को पत्र मिला. इसमें 50 लाख रुपये मांगे गए थे. यह रकम न देने पर जान से मारने व अपहरण करने समेत कई धमकियां दी गई.

शिकायतकर्ता ने जब अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि एक ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी बॉय ने यह पत्र घर में फेंका है. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता ने जिन पर आरोप लगाया गया है. दोनों दंपती साथ-साथ पूर्व में काम किए हैं. एक पक्ष का कहना है कि उनका रुपया बकाया है. दूसरे का कहना है कि मांगा जा रहा है. पत्र के आधार पर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में नामजद आरोपियों से जल्द पुलिस पूछताछ करेंगी. कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कारोबारी ने संदेह जताया कि उसके जानने वाले एक दंपती ने ऐसा करवाया है. पुलिस ने दंपती के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. धमकी भरा पत्र मिलते से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. घटना 29 जनवरी को रात सवा एक बजे की बताई जा रही है.

शिकायतकर्ता के मैनेजर का दावा है कि मामले में नामजद दंपती और बाइक राइडर सेक्टर-18 में एक साथ सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. आरोपी बिसरख के गौर सिटी का रहने वाला है. सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक रॉय सिंह ने बताया कि उनके घर में 30 जनवरी को पत्र मिला. इसमें 50 लाख रुपये मांगे गए थे. यह रकम न देने पर जान से मारने व अपहरण करने समेत कई धमकियां दी गई.

शिकायतकर्ता ने जब अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि एक ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी बॉय ने यह पत्र घर में फेंका है. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी.

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता ने जिन पर आरोप लगाया गया है. दोनों दंपती साथ-साथ पूर्व में काम किए हैं. एक पक्ष का कहना है कि उनका रुपया बकाया है. दूसरे का कहना है कि मांगा जा रहा है. पत्र के आधार पर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में नामजद आरोपियों से जल्द पुलिस पूछताछ करेंगी. कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.