जमशेदपुर: जिला पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र से बंटी गुहा नाम के एक युवक को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली शिकायत के बाद लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच रगंदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जमशेदपुर एसएसपी ने इस बात की जानकारी दी.
मामले में जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके तहत पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच आरोपी बंटी गुहा को गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल और कई सिम बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी होटवार जेल में बंद अपराधी के नाम पर रंगदारी मांगने का काम कर रहा था.
एसएसपी का कहना है कि आरोपी यहां के बड़े-बड़े ज्वेलरी, होटल कारोबारियों समेत कई लोगों को निशाना बनाकर होटवार जेल में बंद अपराधी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगता था. इसके लिए आरोपी अलग-अलग सिम का इस्तेमाल किया करता था. हालांकि आरोपी के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी वह जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, भाजपा समर्थक समेत कई गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में अंधाधुंध फायरिंग, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या